दुमका: उपराजधानी के जामा स्थित बाबा हरनारायण नाथ मंदिर में प्रत्येक साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति पर आयोजित महारुद्र यज्ञ के प्रथम दिन बुधवार कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. जिसमें धूम-धाम से 251 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया.
कराया गया कन्या भोजन
कलश यात्रा के दौरान पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बाबा हरिनारायण नाथ के दरबार में कलश स्तापित किया गया. कलश यात्रा को सफल बनाने में समिति के सदस्यों और युवाओं ने निष्ठा भाव से सहयोग किया और सभी कुंवारी कन्या को प्रसाद के स्वरूप भोजन कराया गया. समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ के दौरान हवन और दो पाली दिन ओर रात्रि में हिंदी और बांग्ला में भजन-कीर्तन और भक्ति जागरण का कार्यक्रम रखा गया है.
ये भी पढ़ें- बाघिन के आतंक से परेशान ग्रामीण, डर के साए में जी रहे गांववाले
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान बम भोला मानव कल्याण सेवा समिति सिलांदा के बासुदेव मांझी, आनंदी राउत, भागवत राणा प्रधान, बालेश्वर राणा, बिजल यादव, मसुदन राउत, रामजीवन राउत, दिनेश राणा, अजय राणा, नवीन राणा, अशोक मिर्धा, नकुल राणा, बंटी राणा, अभय राणा, वकील राणा, सचिन राणा, कुंदन दरवे महेश राणा, पिंटू राणा, कुमोद राणा, प्रकाश मंडल, शुभाष यादव, अनिल यादव, वांडेड लायक, रिंकू लायक, जेटला राणा, संजीत मांझी एंव सयोग कार्यकर्ता शंकर लायक, राजेश राणा, सरोज राउत, मुकेश राणा आदि उपस्थित थे.