ETV Bharat / state

दुमका: निकाली गई भव्य कलश यात्रा, 251 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने लिया हिस्सा - कराया गया कन्या भोजन

दुमका के जामा स्थित सिलांदा गांव में हरनारायण नाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर आयोजित महारुद्र यज्ञ के प्रथम दिन कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.

Kalash yatra, कलश यात्रा
कलश यात्रा में शामिल कन्या और महिलाएं
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 5:11 PM IST

दुमका: उपराजधानी के जामा स्थित बाबा हरनारायण नाथ मंदिर में प्रत्येक साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति पर आयोजित महारुद्र यज्ञ के प्रथम दिन बुधवार कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. जिसमें धूम-धाम से 251 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

कराया गया कन्या भोजन
कलश यात्रा के दौरान पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बाबा हरिनारायण नाथ के दरबार में कलश स्तापित किया गया. कलश यात्रा को सफल बनाने में समिति के सदस्यों और युवाओं ने निष्ठा भाव से सहयोग किया और सभी कुंवारी कन्या को प्रसाद के स्वरूप भोजन कराया गया. समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ के दौरान हवन और दो पाली दिन ओर रात्रि में हिंदी और बांग्ला में भजन-कीर्तन और भक्ति जागरण का कार्यक्रम रखा गया है.

ये भी पढ़ें- बाघिन के आतंक से परेशान ग्रामीण, डर के साए में जी रहे गांववाले

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान बम भोला मानव कल्याण सेवा समिति सिलांदा के बासुदेव मांझी, आनंदी राउत, भागवत राणा प्रधान, बालेश्वर राणा, बिजल यादव, मसुदन राउत, रामजीवन राउत, दिनेश राणा, अजय राणा, नवीन राणा, अशोक मिर्धा, नकुल राणा, बंटी राणा, अभय राणा, वकील राणा, सचिन राणा, कुंदन दरवे महेश राणा, पिंटू राणा, कुमोद राणा, प्रकाश मंडल, शुभाष यादव, अनिल यादव, वांडेड लायक, रिंकू लायक, जेटला राणा, संजीत मांझी एंव सयोग कार्यकर्ता शंकर लायक, राजेश राणा, सरोज राउत, मुकेश राणा आदि उपस्थित थे.

दुमका: उपराजधानी के जामा स्थित बाबा हरनारायण नाथ मंदिर में प्रत्येक साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति पर आयोजित महारुद्र यज्ञ के प्रथम दिन बुधवार कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. जिसमें धूम-धाम से 251 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

कराया गया कन्या भोजन
कलश यात्रा के दौरान पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बाबा हरिनारायण नाथ के दरबार में कलश स्तापित किया गया. कलश यात्रा को सफल बनाने में समिति के सदस्यों और युवाओं ने निष्ठा भाव से सहयोग किया और सभी कुंवारी कन्या को प्रसाद के स्वरूप भोजन कराया गया. समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ के दौरान हवन और दो पाली दिन ओर रात्रि में हिंदी और बांग्ला में भजन-कीर्तन और भक्ति जागरण का कार्यक्रम रखा गया है.

ये भी पढ़ें- बाघिन के आतंक से परेशान ग्रामीण, डर के साए में जी रहे गांववाले

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान बम भोला मानव कल्याण सेवा समिति सिलांदा के बासुदेव मांझी, आनंदी राउत, भागवत राणा प्रधान, बालेश्वर राणा, बिजल यादव, मसुदन राउत, रामजीवन राउत, दिनेश राणा, अजय राणा, नवीन राणा, अशोक मिर्धा, नकुल राणा, बंटी राणा, अभय राणा, वकील राणा, सचिन राणा, कुंदन दरवे महेश राणा, पिंटू राणा, कुमोद राणा, प्रकाश मंडल, शुभाष यादव, अनिल यादव, वांडेड लायक, रिंकू लायक, जेटला राणा, संजीत मांझी एंव सयोग कार्यकर्ता शंकर लायक, राजेश राणा, सरोज राउत, मुकेश राणा आदि उपस्थित थे.

Intro:महारुद्र यज्ञ के अवसर पर बाबा हरनारायण नाथ मंदिर में निकाला गया कलश शोभा यात्रा
ग्राम सिलान्दा में कलश शोभायात्रा में शामिल

बाबा हरनारायण नाथ मंदिर के ग्राम सिलान्दा में प्रत्येक साल की भांति मकर संक्रांति पर आयोजित महारुद्र यज्ञ के प्रथम दिन बुधवार कुवारी कन्याओं एवं महिलाओं का कलश शोभायात्रा निकाला गया। जिसमे धूम धाम से 251 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने कलस शोभा यात्रा में भाग लिया .Body:कलश यात्रा के दौरान पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बाबा हरिनारायण नाथ के दरबार मे कलश स्तापित किया। कलश यात्रा को सफल बनाने में समिति के सदस्यों एवं युवाओं ने निष्ठा भाव से सहयोग किया और सभी कुंवारी कन्या को प्रसाद के स्वरूप भोजन कराया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ के दौरान हवन एवं दो पाली दिन ओर रात्रि में हिंदी एवं बांग्ला में भजन कीर्तन तथा भक्ति जागरण का कार्यक्रमरखा गया है

Conclusion:

इस दौरान बम भोला मानव कल्याण सेवा समिति सिलान्दा के
बासुदेव मांझी, आनंदी राउत, भागवत राणा प्रधान, बालेश्वर राणा , बिजल यादव, मसुदन राउत रामजीवन राउत, दिनेश राणा, अजय राणा, नवीन राणा, अशोक मिर्धा, नकुल राणा, बंटी राणा, अभेय राणा, वकील राणा, सचिन राणा, कुंदन दरवे महेश राणा, पिंटू राणा, कुमोद राणा, प्रकाश मंडल, शुभाष यादव, अनिल यादव, वांडेड लायक, रिंकू लायक, जेटला राणा, संजीत मांझी एंव सयोग कार्यकर्ता शंकर लायक, राजेश राणा, सरोज राउत, मुकेश राणा आदि उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.