दुमकाः झारखंड की उपराजधानी में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गांधी मैदान में बदलाव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, विधायक नलिन सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी सहित कई नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार जनता के तमाम उम्मीदों पर फेल साबित हुई है. समाज का सभी वर्ग उनसे नाखुश है. उन्होंने कहा कि सरकार धर्म के नाम पर आपसी मतभेद पैदा कर रही है. रघुवर सरकार ये ना सोचे कि गरीबों को ताकत नहीं है. अगर गरीब एकजुट हो गए तो कुछ भी असंभव नहीं. हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश मंदी की मार झेल रहा है, देश का पैसा कहां गया, ऐसी स्थिति क्यों आई? उन्होंने कहा कि राज्य का भी खजाना खाली है, किसानों को जो नकद रुपये दिए जा रहे हैं वह काफी कम है.
यह भी पढ़ें- भागलपुर से कोलकाता जा रही बस में दुमका में हुई लूटपाट, चालक समेत यात्रियों को पीटा
लोगों से अपनी सरकार बनाने का आह्वान
हेमंत सोरेन ने सभा स्थल पर मौजूद लोगों से आह्वान किया इस सरकार को बदले और अपनी सरकार बनायें. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो राज्य का संपूर्ण विकास होगा. महिलाओं को नौकरी में 50% आरक्षण मिलेगा, पिछड़ी जाति को 27% आरक्षण देंगे. राज्य से निकलने वाली टेंडर में 25 करोड़ तक का काम झारखंड के रहने वाले संवेदक को मिलेगा और फसलों का उचित समर्थन मूल्य मिलेगा.
शिबू सोरेन ने संथाली भाषा में दिया संदेश
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सभा स्थल पर मौजूद अधिकांश संथाल समुदाय के लोगों को देखते हुए संथाली भाषा मे ही लोगों से कहा कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो.
अर्थहीन है बदलाव यात्रा- भाजपा
झामुमो के बदलाव यात्रा को भाजपा ने अर्थहीन करार दिया है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झामुमो कुछ भी कर ले उसका कोई लाभ उसे मिलने वाला नहीं. इसकी वजह है 2019 के लोकसभा चुनाव में गुरुजी के दुमका सीट से हार, इससे कार्यकर्ता निराश हैं. निशिकांत दुबे ने यह सलाह भी दे डाली कि झामुमो अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाये.