दुमका: उपराजधानी दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा 2 फरवरी को अपना 41वां स्थापना दिवस मनाएगी. इसे लेकर कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है. पूरे शहर को होर्डिंग्स, तोरण द्वार और पार्टी के झंडे से पाट दिया गया है. अभी झारखंड में झामुमो सत्ता के शिखर पर है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि यह स्थापना दिवस कार्यक्रम शानदार होगा.
प्रेस वार्ता कर तैयारियों की दी गई जानकारी
शुक्रवार को दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर एक बैठक हुई, जिसके बाद झामुमो के युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसंत सोरेन और महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड वक्फ न्यायाधिकरण में सदस्य के रूप में राजाउल्लाह अंसारी की नियुक्ति, 2 सालों के लिए हुए नियुक्त
कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देते हुए बसंत सोरेन ने कहा कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और शानदार तरीके से स्थापना दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हमारे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद करेगी.
वहीं विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि वे सरकार में है और हमेशा सरकार से डिमांड करते थे कि जनता के लिए वे ऐसा करें, लेकिन इस बार हम वो दिन जनता को देने की स्थिति में होंगे, इसके लिए तैयारी चल रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर अपना रुख साफ करते हुए झामुमो विधायक ने कहा कि पिछली सरकार ने इस कानून के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था, लेकिन उनकी सरकार का यह प्रयास होगा कि यह कानून जो इस इलाके के लोगों के जमीन का सुरक्षा कवच है, उसमें सख्ती लाया जाए.