बगोदर,गिरिडीहः साउथ अफ्रीका में झारखंड के मजदूर फंसे हैं. इन 33 प्रवासी मजदूरों ने सरकार से वापसी की गुहार लगाई है. गिरिडीह और हजारीबाग जिला के 33 प्रवासी मजदूरों के साउथ अफ्रीका में फंसे होने का मामला सामने आया है. पिछले तीन महीने से साउथ अफ्रीका के माली में सभी मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों ने 16 जनवरी को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर अपना दुखड़ा सुनाते हुए वतन वापसी में सहयोग करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- Workers of Jharkhand Trapped in AP: समुद्री टापू पर फंसे 16 मजदूर, सीएम से लगाई घर वापसी की गुहार
झारखंड के प्रवासी मजदूर साउथ अफ्रीका के माली में फंसे हुए हैं. इनकी संख्या करीब 33 है. ये सभी झारखंड के गिरिडीह और हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं. पिछले तीन महीने से साउथ अफ्रीका के माली में सभी मजदूर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों ने 16 जनवरी को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर आपबीती बताते हुए सभी से वतन वापसी में मदद करने की अपील की है. साउथ अफ्रीका में गिरिडीह जिला के बगोदर, डुमरी और सरिया प्रखंड जबकि हजारीबाग जिला के बिष्णुगढ़, चुरचू सहित अन्य प्रखंडों के मजदूर शामिल हैं. मजदूरों ने बकाया मजदूरी का भी भुगतान करने में मदद की अपील की है.
साउथ अफ्रीका में फंसे मजदूरों में गिरिडीह जिला के बगोदर प्रखंड के नंदलाल महतो, टिकेश्वर महतो, शंकर महतो, दिलीप महतो, कुंजलाल महतो सरिया प्रखंड के चांदो महतो, संतोष महतो, गोपाल महतो, डुमरी प्रखंड के हुलास महतो, लोकनाथ महतो, भोला महतो, सहदेव महतो, संतोष महतो, होरिल महतो शामिल हैं. हजारीबाग जिला के बिष्णुगढ़ प्रखंड के रूपलाल महतो, सुकर महतो, संदीप कुमार महतो, तिलक महतो, लालमणी महतो सहित 33 मजदूर शामिल हैं. प्रवासी मजदूरों के हित में काम कर रहे सिकंदर अली ने साउथ अफ्रीका में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी किए जाने की मांग सरकार से की है.