दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड बिशनुपुर में तिलैया की तरह झारखंड का दूसरा सैनिक स्कूल खुलने जा रहा है. जिसके लिए गांव में 50 एकड़ जमीन को भी चिन्हित कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढे़ें: Vande Bharat Express: सैनिक स्कूल के बच्चों ने कोडरमा से गया तक किया सफर, सांसद अन्नपूर्णा देवी ने लिया यात्रा का आनंद
दुमका जिला शिक्षा पदाधिकारी रेणुका तिग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए अपर समाहर्ता कार्यालय के द्वारा शिक्षा विभाग के पास 50 एकड़ जमीन चिन्हित कर उससे संबंधित कागजात को भेज दिया गया है. ये जमीन जरमुंडी प्रखंड के बिशुनपुर गांव में चिन्हित की गयी है. उन्होंने आगे बताया कि जमीन के प्राप्त होने की जानकारी हमने राज्य सरकार को दे दी है. इस विद्यालय की जमीन को देखने और इसकी अन्य प्रक्रिया को पूरी करने के लिए एक केंद्रीय टीम भी आनेवाली है. लेकिन अभी तक उनके आने की तिथी निर्धारित नहीं हो पाई है.
तीन केंद्रीय विद्यालय खोलने का भी है प्रस्ताव: जिला शिक्षा पदाधिकारी रेणुका तिग्गा ने आगे की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि दुमका में जामा प्रखंड, रानीश्वर प्रखंड और जरमुंडी प्रखंड में केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव आया है. बता दें कि दुमका सदर प्रखंड के धधकिया गांव में वर्तमान समय में एक ही केंद्रीय विद्यालय संचालित है.
झारखंड की उपराजधानी दुमका में सैनिक स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार का यह निर्णय काफी स्वागत योग्य है. जरमुंडी प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने कहा कि स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा सैनिक स्कूल के लिए प्रयास किया गया था, जो अब जमीन पर उतर रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए ये बहुत बड़ी सौगात है. वहीं दूसरी ओर इस सैनिक स्कूल के खुलने से इस क्षेत्र का भी विकास होगा. देश के मानचित्र पर दुमका और जरमुंडी प्रखंड का अपना विशेष स्थान होगा.