दुमकाः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विजय संकल्प रैली से हम संथालपरगना में मजबूत होंगे. 2024 के चुनाव में राजमहल सीट और विधानसभा चुनाव में सोरेन परिवार को रांची नहीं पहुंचने देंगे. ईटीवी भारत की बाबूलाल मरांडी से बातचीत में ये तमाम बातें सामने आईं. उन्होंने कहा कि अमित शाह के दौरे से झारखंड बीजेपी उत्साहित है.
इसे भी पढ़ें- Union Home Minister Amit Shah Deoghar Visit: अमित शाह इफको के नैनो प्लांट का करेंगे शिलान्यास, जानिए क्या होगा फायदा
केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह 4 फरवरी को देवघर आ रहे हैं. यहां वो एक खाद फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही भाजपा की विजय संकल्प रैली में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी में काफी उत्साह है. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी पिछले कई दिनों से पूरे संथाल परगना का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं, इसके साथ ही वो अधिक से अधिक संख्या में लोगों को देवघर पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं.
शुक्रवार को दुमका में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर गृहमंत्री के कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की. कार्यक्रम को लेकर पार्टी स्तर से की जा रही तैयारियों पर उन्होंने संतुष्टि जताई. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अमित शाह का संथाल दौरा भाजपा को मजबूत देगा. जिसका असर 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा.
'2024 में दुमका-गोड्डा के साथ-साथ राजमहल सीट भी जीतेगी भाजपा': बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया कि गृहमंत्री अमित शाह का देवघर में विजय संकल्प रैली है, उसका काफी असर पूरे संथाल प्रमंडल पर पड़ेगा, वो कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेंगे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मौजूदा वक्त में संथाल परगना की तीन लोकसभा सीट में देवघर और गोड्डा भाजपा के पास है. एक बची हुई लोकसभा सीट राजमहल पर भी इस बार हम लोग विजय पताका जरूर फहराएंगे.
'2024 विधानसभा चुनाव में सोरेन परिवार को नहीं पहुंचने देंगे रांची': बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में 2005 की तरह सोरेन परिवार को रांची पहुंचने नहीं देंगे. उन्होंने 2005 के विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि उस वर्ष दुमका से हेमंत सोरेन और जामा से दुर्गा सोरेन चुनाव हार गए थे. उन्होंने कहा कि संथाल परगना से ही सोरेन परिवार को ज्यादा शक्ति मिलती है लेकिन वो यहां के लिए वो कुछ नहीं करते. उन्होंने कहा कि हम लोग उनकी नाकामियों को जनता के सामने लाएंगे.
आगे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2024 विधानसभा चुनाव में हम सोरेन परिवार को आने नहीं देंगे. हम लोग सोरेन परिवार को संथाल क्षेत्र से विदाई देंगे. बता दें कि मौजूदा विधानसभा में संथाल परगना प्रमंडल से 18 में 14 सीट महागठबंधन के पास है. जिसमें 09 झामुमो की सीट है जबकि भाजपा के पास सिर्फ 04 विधानसभा सीट है.
'हेमंत सोरेन ने खनिज संपदा को लूटा है, इसलिए डरे हुए हैं': हेमंत सोरेन के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी, सीबीआई के जरिए हमें परेशान करवा रही है. इस पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के खनिज संपदा को लूटा है, इसलिए वो डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो गलत काम करेगा उसी को डर लगेगा. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन भी काफी लंबे समय तक जेल में रहे, क्या उस वक्त भाजपा की सरकार थी. उन्होंने कहा कि यह सब वो लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कह रहे हैं, अगर उन्होंने कोई गलती नहीं की तो बड़े-बड़े वकीलों को क्यों हायर कर रहे हैं, उन्हें तो अपनी सारी फाइल एजेंसी के सामने रख देनी चाहिए.