दुमका: बासुकीनाथ सरडीहा मैदान में जिलास्तरीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. यह आयोजन बाबा फौजदारी ट्रस्ट बासुकीनाथ की तरफ से कराया गया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच जसीडीह और जरमुंडी के बीच खेला गया. इसमें जसीडीह टीम ने जरमुंडी को 53 रन से हराकर मैच जीत लिया.
इसे भी पढ़ें-रांची में दही खाओ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, प्रतिभागयों को किया गया पुरस्कृत
विजेता टीम को 15,000 नगद और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 11 हजार नगद और ट्रॉफी दी गई. वहीं फौजदारी ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी बाबा ने बताया कि हम लोग इस तरह का आयोजन इसलिए करते हैं कि छोटे शहर से छोटे बाजार से गांव से खिलाड़ी उभरकर राज्यस्तर पर और देशस्तर पर जाएं. अपने गांव और शहर का नाम रोशन करें. इस तरह का आयोजन हम लोग लगातार करा रहे हैं और कराते रहेंगे.