दुमका: केंद्र और राज्य सरकार किसानों की मदद के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. किसानों की मदद के लिए लोन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. हालांकि कई ऐसे भी मामले सामने आते हैं, जहां किसानों को लोन लेने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्रशासन द्वारा बैंक और किसानों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने की लगातार कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में जरमुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकिंग समिति की बैठक आयोजित की गयी.
इस बैठक में एलडीएम, उद्योग विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सामुदायिक समन्वयक, एफएल ट्रेनर और बैंक सखी उपस्थित थे. इस बैठक के दौरान मुद्रा लोन, कृषि ऋण (केसीसी) और बैंक लिंकेज सखी मंडल का सीसीएल और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की समीक्षा करने के साथ ही विस्तार से चर्चा की गई. इन योजनाओं का लाभ लोगों को कैसे मिले, बैठक में इस बात पर जोर दिया गया. इसे लेकर सभी के साथ समन्वय बनाकर कार्य को आगे बढ़ाने की योजना भी बनायी गयी.
बीडीओ ने बैंकर्स को दिया निर्देश: बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिया कि क्षेत्र के किसानों को आसान शर्तों पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि बैंक और किसान आपस में जुड़े रहे इसका बैंकर्स विशेष ध्यान रखें. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के बीच जितना हो सके उतना योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए.