दुमका: जिले के बासुकीनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बासुकीनाथ से नोनीहाट तक सड़क की स्थिति इतना जर्जर हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ ट्रक ड्राइवर भी परेशान हैं. सड़क पर चलने वाले यात्री स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को कोसते रहते हैं. ट्रक चालक ने बताया कि सड़क इतनी जर्जर है की लगातार दो दिनों से हम जाम में फंसे हुए हैं और सैकड़ों पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, ताकि हम समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
जर्जर सड़क को लेकर ट्रक ड्राइवर ने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड में सड़कों की स्थिति काफी बदहाल हो गई है, सरकार ट्रक मालिकों से समय पर टैक्स वसूलती है, लेकिन सड़क की मरम्मत पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती है. वहीं सड़क किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि जाम लगे रहने से जीवन प्रभावित हो रहा है और हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, कोरोना संक्रमण काल में ट्रक ड्राइवर जहां-तहां जमावड़ा लगाए रहते हैं, जिसके कारण कोरोना संक्रमित होने का भय लगा रहता है.
इसे भी पढ़ें:- दुमका: गड्ढे में तब्दील हुआ बासुकीनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
बासुकीनाथ नोनीहाट सड़क पर आए दिन जाम की शिकायत मिलते रहती है. ईटीवी भारत लगातार इसे लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित करते रहा है, लेकिन बावजूद इसके न ही जनप्रतिनिधि कोई ध्यान दे रहे हैं और न ही जिला प्रशासन. सरकार से स्थानीय लोगों के साथ-साथ ट्रक ड्राइवरों ने भी जर्जर सड़क को लेकर शिकायत की है, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली है.