दुमका: पंचायत चुनाव के वोटिंग के दौरान सरैयाहाट प्रखंड के सरैया पंचायत के बूथ संख्या 187 के भवन की सीलिंग का एक पार्ट नीचे गिरने से आज एक पीठासीन पदाधिकारी देवासी बास्की घायल हुए थे. जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच सरैयाहाट बीडीओ करेंगे. दरअसल, घायल पीठासीन पदाधिकारी ने इलाज के दौरान यह बयान भी दिया था कि उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी दी थी कि उक्त भवन जर्जर है और इसका कोई उपाय किया जाए लेकिन उनकी बातों को अनंसुना किया गया.
ये भी पढ़ें- दुमका में मतदान केंद्र के सीलिंग का बड़ा भाग गिरा, पीठासीन अधिकारी घायल
क्या है पूरा मामला: दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के सरैया पंचायत के बूथ संख्या 187 जो कॉपरेटिव गोदाम में बनाया गया था. उस भवन के सीलिंग का एक टुकड़ा सीधे ड्यूटी पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी देवासी बास्की पर गिर गया. इस घटना में पीठासीन पदाधिकारी देवासी बास्की घायल हो गए. उनका सर फट गया. तत्काल उन्हें इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. उपायुक्त ने बताया कि चिकित्सकों ने कहा कि जब वे ठीक हैं तो उन्हें घर भेज दिया गया.