दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शामपुर निवासी संतोष हेंब्रम की मौत मंगलवार को पंजाब में हो गई. संतोष भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे, जहां उनका शव कमरे में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है.
हेंब्रम का शव संदिग्ध अवस्था में उनके कमरे में बरामद हुआ है. वह पंजाब के अमृतसर में तैनात थे, जहां अपने कैंप के बाहर किराये के मकान में रहते थे. उसी किराये के मकान में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उनके पदाधिकारी पहुंचे तो देखा कि संतोष हेंब्रम मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. संतोष का शव उसके बेड के नीचे फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. जानकारी के अनुसार संतोष ने 7 अगस्त को घर जाने के लिए छुट्टी ली थी, लेकिन वह घर नहीं गया था. संतोष के बड़े भाई नॉर्बेट हेंब्रम शामपुर के मुखिया हैं.
इसे भी पढ़ें- आरयू में 19 और डीएसपीएमयू में 20 अगस्त तक कर सकेंगे दाखिले के लिए आवेदन, चांसलर पोर्टल के जरिए भरे जा रहे हैं फॉर्म
परिजनों ने दुमका प्रशासन से मांगी मदद
शामपुर पंचायत के मुखिया और संतोष के बड़े भाई नॉर्बेट हेंब्रम ने बताया कि मंगलवार शाम 4:30 बजे पंजाब से वायुसेना के अधिकारियों का फोन आया और संतोष की मौत की जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि संतोष का शव काफी ज्यादा सड़ चुका है, जिसके कारण अधिकारियों ने शव को दुमका भेजने में असमर्थता जताई है. इस संदर्भ में संतोष के बड़े भाई नॉर्बेट ने दुमका जिला प्रशासन से उनके दिवंगत भाई के शव को घर तक पंहुचाने और घटना से संबंधित अमृतसर, पंजाब के स्थानीय पुलिस और भारतीय वायुसेना के विभागीय रिपोर्ट प्राप्त करने में सहयोग करने का निवेदन किया है.