दुमकाः जिला प्रशासन को शिकायत मिली कि दुमका में धड़ल्ले से रसोई गैस का अवैध कारोबार चल रहा है. इस शिकायत के आलोक में शनिवार को कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान गैस की रिफलिंग करने वालों को पकड़ा और 27 सिलेंडर जब्त किया. दुमका बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा और नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार की संयुक्त टीम ने छापेमारी की.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: गैस सिलेंडर से लगी आग, पूरा घर जलकर खाक
नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से गैस रिफलिंग कर दोगुणे कीतम पर सिलेंडर बेचा जा रहा था. यह कारोबार शिवसुंदरी रोड में की जा रही थी. शिव सुंदरी रोड में दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई, जिसमें 27 सिलेंडर जब्त किए गए. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी को यह शिकायत मिली थी किघरेलू गैस की कालाबाजारी की जा रही है और उसका रिफलिंग किया जा रहा है. बीडीओ ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा.