दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र मलूटी गांव के दिव्यन्दू बैनर्जी ने अपनी पत्नी और दो बेटी को घर से निकाल दिया है. 1998 में दिव्यन्दू बनर्जी की शादी सुपूर्ति बनर्जी के साथ हुई थी, इसके बाद वह अपनी पत्नी से बराबर मारपीट करने लगा और 1,50000 रुपये की मांग करने लगा. मांग पूरी न करने पर 22 मार्च 2020 को घर से दो बेटी के साथ निकाल दिया.
और पढ़ें- रामगढ़ः गोला प्रखंड में हाथियों ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, एक घर का सारा राशन भी खा लिया
महिला ने बताया कि वह पति की राह देखती रहती थी कि उसका पति बुला लेगा पर जब पति से संपर्क किया तो साफ शब्दों में बोला कि अब उन लोगों को कभी घर में घुसने नहीं देगा. इसके लिए महिला पंचायत के मुखिया के पास गई. मुखिया की ओर से सबको बुलाया गया पर उसके पति के परिवार वाले नहीं पहुंचे, तो उसने बेटी को लेकर शिकारीपाड़ा थाने में पति समेत उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दिया है.