दुमका: कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैज्ञानिकों की ओर से लगातार शोध किया जा रहा है. अभी तक इसकी कोई ठोस दवा का ईजाद नहीं हुआ है. इस बीच चिकित्सा क्षेत्र में 35 सालों का अनुभव रख रहे संथाल परगना के प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक डॉ नयन कुमार राय कोरोना संक्रमण का प्रतिरोधक दवा दे रहे हैं. वह भी बिल्कुल मुफ्त. उनका कहना है कि यह दवा काफी कारगर है. इसे लेने के लिए काफी संख्या में लोग भी जुट रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, कहा- झारखंड जल्द होगा कोरोना मुक्त
विश्वास कर लोग रहे हैं दवा
काफी संख्या में दुमकावासी डॉ. नयन कुमार के इस दवा को प्राप्त कर रहे हैं. इस संबंध में संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज कुमार घोष कहते हैं कि डॉ. नयन कुमार संथाल का नाम सिर्फ प्रमंडल और झारखंड में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में है. यह कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मुफ्त में जगह-जगह दवा का वितरण कर रहे हैं. लोग काफी विश्वास कर उस दवा का सेवन भी कर रहे हैं.
वैज्ञानिकों के लिए हो सकता है शोध का विषय
जिस तरह डॉक्टर नयन कुमार राय पूरे विश्वास के साथ होमियोपैथी दवा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दे रहे हैं. यह चिकित्सा क्षेत्र के वैज्ञानिकों के लिए एक शोध का विषय हो सकता है. अगर वास्तव में यह दवा कारगर है तो इसका प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से होना चाहिए.