ETV Bharat / state

दुमका: होम आइसोलेशन में आवश्यक सामान पहुंचाने की कवायद तेज, डीसी ने दिए ये निर्देश - डीसी दुमका

दुमका में होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को जल्द ही आवश्यक सामान पहुंचाया जाएगा. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंडवार कोविड-19 के वैक्सीनेशन और सैंपल कलेक्शन की जानकारी प्राप्त की.

delivery of essential goods to people living in home isolation in dumka
दुमका: होम आइसोलेशन में रहने वालों को आवश्यक सामान पहुंचाने की कवायद, डीसी ने बीडीओ को दिए निर्देश
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 2:30 PM IST

दुमका: जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंडवार कोविड-19 के वैक्सीनेशन और सैंपल कलेक्शन की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने की कवायद शुरू हो गई है. होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की मॉनिटरिंग की जाएगी. उनसे बात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की जाए. इसके अलावा समय पर उनकी कोविड-19 की दोबारा जांच हो.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 24 घंटे में मिले 5,541 कोरोना के नए मरीज, 124 लोगों की गई जान

डीसी ने जोर देकर कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरीजों को मेडिकल किट पहुंचाई जानी है. जल्द से जल्द उन्हें मेडिकल किट पहुंचाई जाए. सभी किट में जरूरी दवाई के साथ हैंड सेनेटाइजर और फेस मास्क भी होना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 से स्वस्थ्य हो रहे लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं.

इसके अलावा आम नागरिकों में फैल रही अफवाह को दूर करने की जरूरत है. लोगों को समझायें कि ये वैक्सीन हमें सुरक्षित रखने के लिए दी जा रही है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत नियमों का उल्लंघन नहीं हो. डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 29 अप्रैल तक राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित है.

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में मॉनिटरिंग कर ये सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है.

दुमका: जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंडवार कोविड-19 के वैक्सीनेशन और सैंपल कलेक्शन की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने की कवायद शुरू हो गई है. होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की मॉनिटरिंग की जाएगी. उनसे बात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की जाए. इसके अलावा समय पर उनकी कोविड-19 की दोबारा जांच हो.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 24 घंटे में मिले 5,541 कोरोना के नए मरीज, 124 लोगों की गई जान

डीसी ने जोर देकर कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरीजों को मेडिकल किट पहुंचाई जानी है. जल्द से जल्द उन्हें मेडिकल किट पहुंचाई जाए. सभी किट में जरूरी दवाई के साथ हैंड सेनेटाइजर और फेस मास्क भी होना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 से स्वस्थ्य हो रहे लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं.

इसके अलावा आम नागरिकों में फैल रही अफवाह को दूर करने की जरूरत है. लोगों को समझायें कि ये वैक्सीन हमें सुरक्षित रखने के लिए दी जा रही है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत नियमों का उल्लंघन नहीं हो. डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 29 अप्रैल तक राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित है.

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में मॉनिटरिंग कर ये सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.