दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए हमले की सराहना की है. उन्होंने कहा कि आज सुबह उन्हें इस कार्रवाई की जानकारी मिली. उन्होंने कहा भारतीय सैनिकों को मैं बधाई देता हूं. ये कार्रवाई दिखाती है कि हमारी सेना को छूट मिले तो वे दुश्मनों का नामो निशान मिटा सकती है.
दरअसल, 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान हुए आचार संहिता के एक मामले में वे हेमंत सोरेन दुमका कोर्ट में उपस्थित हुए. पेशी के बाद उनके अधिवक्ता ने बताया कि मामला 2014 के विधानसभा चुनाव का है. जब नामांकन के दौरान ज्यादा लोगों के साथ हेमंत सोरेन प्रतिबंधित एरिया में प्रवेश कर गए थे. नामांकन के बाद एक जनसभा को संबोधित भी किया था.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने एलओसी पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर हमला बोल. उसके तीन मुख्य आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया. बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना ने इस हमले में करीब 1000 किलो बम का इस्तेमाल किया गया था.