दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने दुमका एसटी एससी थाने में रघुवर दास के खिलाफ एक आवेदन दिया है.
आवेदन में हेमंत सोरेन ने उल्लेख किया है कि बुधवार 18 दिसंबर को जामताड़ा विधानसभा के मिहिजाम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनके जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहा है.
ये भी पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान शब्दों की मर्यादा भूले नेता, जानिए किसने क्या कहा
अविलंब कार्रवाई की मांग
हेमंत सोरेन ने अपने आवेदन में लिखा है कि रघुवर दास के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कानून और भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं में अविलंब कार्रवाई की जाए. इधर, दुमका एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन का एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है.