दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण में संथाल परगना के सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मतदान के अंतिम दिन संथाल के 16 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. इस दौरान दुमका में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ाः ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बल के जवान की मौत, ठंड लगने की वजह से गई जान
चुनाव के अंतिम चरण में शुक्रवार को संथाल परगना क्षेत्र के 16 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जिसमें पांच विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक वोट डाले गए, जबकि 11 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान की गई. अब राज्य के सभी 81 सीटों के प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम में बद हो गया है. सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हेमंत सोरेन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि झारखंड में इस बार गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.