दुमकाः झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का कहना है कि सीएम रघुवर दास मेरे पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं. मेरी संपत्ति की जांच के लिए एसआईटी का गठन वर्षों पहले किया है. मेरी संपत्ति की जानकारी मुझसे ज्यादा रघुवर दास को है. तो वह क्यों नहीं उसका खुलासा कर देते.
हेमंत सोरेन ने रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि चोर मचाए शोर. साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि पूरा झारखंड हमारा है. कोई हमारी जमीन पर ही खड़ा होकर हमसे हिसाब मांग रहा है. दरअसल रविवार को सीएम ने दुमका में हेमंत सोरेन को जमींदार बताया था.
पूर्व सीएम ने कहा कि वन पट्टा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है, वह झारखंड सरकार की उदासीनता की वजह से हुआ. झारखंड सरकार ने कोर्ट में अपनी दलील सही ढंग से नहीं रखी. उन्होंने आरोप लगाया कि खनन और भू-माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार यह षड्यंत्र रच रही है. अब अगर सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करने की बात कह रही है तो पहले क्यों नहीं सही ढंग से अपना पक्ष रखा था. हेमंत सोरेन ने कहा कि इस मुद्दे पर वह एक बड़ा आंदोलन करेंगे. साथ ही कानूनी प्रक्रिया की ओर भी जाएंगे.
हेमंत सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा छह विधायकों के दलबदल के फैसले मामले में कहा कि झारखंड विधानसभा पूरे देश मे सबसे कमजोर है. रघुवर दास ने विधानसभा को हाईजैक कर रखा है.