दुमकाः जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. महानवमी के दिन सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. तेज बारिश से जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है वहीं बारिश की वजह से श्रद्दालुओं मां दुर्गे की पूजा के लिए मंदिर नहीं पहुंच पा रहे हैं. महानवमी के दिन बारिश से कई श्रद्धालु मायूस हैं.
यह भी पढ़ेंःमंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चोर-उचक्के भी हुए एक्टिव, कड़ी सुरक्षा के बीच छिनतई कर फरार
महानवमी को मां की विशेष पूजा
नवरात्रि में महानवमी का दिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष होता है. इस दिन सुबह-सुबह भक्त मंदिरों में जाकर जहां पूजा अर्चना करते हैं वहीं शाम में पूजा पंडालों में जाकर परिवार समेत मां का आशिर्वाद लेते हैं. इस दिन पूजा पंडालों के पास लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है और मेले जैसा माहौल होता है. लेकिन तेज बारिश ने मेले का रंग फीका कर दिया है.
बारिश से सड़कों पर जल जमाव
बारिश की वजह से कई जिले की कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या बन गई है. स्थिति यह है कि उत्सवी माहौल होने के बावजूद सड़कें खाली है. वहीं इस बारिश से फुटपाथी दुकानदारों को भी नुकसान होने का अंदेशा है. शाम तक अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो मेले में लगने वाली चाट-समोसे और खिलौने के दुकानदारों को काफी हानि हो सकती है.