दुमका: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी और विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. अगर किसी बच्चे में गंभीर बीमारी हो तो उसे सीएससी जरमुंडी आकर जांच कराने की सलाह दी गई है. सरकार बच्चे के इलाज में मदद करेगी.
इसे भब पढ़ें: खूंटी में अफीम नष्ट करने से बीमार हो रहे हैं पुलिस जवान, आंख और फेफड़ों में हो रही है दिक्कत
बच्चों के स्वास्थ्य जांच के दौरान डॉक्टरों की टीम की ओर से जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में पहुंच कर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. डॉ. अभिषेक ने बताया कि जांच के दौरान बच्चों के वजन, ऊंचाई, शारीरिक एवं मानसिक विकास को देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसी प्रकार के गंभीर लक्षण दिखने पर बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में ले जाकर उनका समुचित इलाज कराया जाएगा.
डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग आदेशानुसार सभी सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों की गहनता पूर्वक स्वास्थ्य जांच की जा रही है. अगर किसी बच्चे में गंभीर बीमारी हो तो उसे आगे भी विभाग इलाज में मदद करेगा.