दुमकाः जिला में एक ओर लगभग सभी प्रमुख नदियां और अन्य जलाशय सूख चुके हैं. दूसरी ओर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर जरमुंडी प्रखंड के बांधडीह गांव का सरकारी तालाब लोगों के लिए बहुपयोगी साबित हो रहा है. इस तालाब की वजह से पूरे गांव के लगभग दो हजार लोगों को आजीविका प्राप्त हो रही है. इस गांव के अधिकांश लोग कृषक हैं तो वो इसके पानी से अच्छी खेती कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दुमका में सरकारी राशि का हो रहा दुरुपयोग, सरकार नहीं ले रही कोई सुध
तालाब के पानी से सिंचाई कर उगा रहे हैं सब्जियां
बांधडीह के ग्रामीण तालाब के पानी से सिंचाई कर सालभर हरी सब्जियां और अनाज का उत्पादन कर रहे हैं. वर्तमान समय में उनके खेतों में कद्दू, भिंडी, टमाटर, खीरा, बैगन, मिर्च उपजा रहे हैं. इसके साथ ही कई किसानों ने धान की खेती करने के बाद गेहूं की खेती की और फिर मकई लगाने के लिए अपना खेत तैयार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सरकारी विद्यालय को बनाया गोदाम, ग्रामीण वसूल रहे किराया
अन्य गांव के लोगों को सीख लेने की जरूरत
आमतौर पर देखा जाता है कि सरकार की ओर से तालाब के निर्माण और जीर्णोद्धार में अनियमितता के मामले सामने आते हैं. बांधडीह गांव के लोगों ने सरकारी योजना का लाभ उठाते हुए अपने तालाब को बेहतर बनाने के लिए काफी परिश्रम किया. आज उसका परिणाम यह देखा जा सकता है कि पूरे गांववासी रोजगार से जुड़ गए हैं, यह अन्य गांव के लिए सीखने की चीज है.