दुमका: झारखंड सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं पर पैसे बहुत खर्च करती है, लेकिन इन योजनाओं का लाभ जनता को कितना मिल रहा है, इसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग नहीं हो रही है. दुमका के जरमुंडी प्रखंड के चोरडीहा गांव में एक करोड़ की लागत से 10 वर्ष पहले गवर्मेंट कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करवाया गया है, लेकिन आज तक यह शुरू नहीं हो पाया है.
औने-पौने दामों में फसल बेचने को हैं मजबूर किसान
दुमका में एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं है, एकमात्र सरकारी कोल्ड स्टोरेज भी चालू होने का बाट जोह रहा है. इस प्रखंड में सब्जियों का उत्पादन ज्यादा होता है, लेकिन कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सब्जियों को ज्यादा दिनों तक रखने में सड़ जाता है, जिससे किसानों को खामियाजा भुगतना पड़ता है. कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं रहने के कारण किसानों को अपने उत्पादों को औने-पौने दामों में बेचना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें:- दुमकाः ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा है हाल, सरकार नहीं दे रही ध्यान
क्या कहते हैं किसान
इस संबंध में जरमुंडी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य और प्रगतिशील किसान जयप्रकाश मंडल जिन्हें हाल ही में सरकार ने इजराइल भी भेजा था, वो कहते हैं कि सरकार द्वारा कोल्ड स्टोरेज बनाया तो गया है पर इसे चालू करने में प्रशासन ने अभी तक दिलचस्पी नहीं दिखाई है. उनका कहना है कोल्ड स्टोरेज शुरू होने से जरमुंडी ही नहीं पूरे जिला के किसानों को इससे फायदा मिलता. जयप्रकाश मंडल ने सरकार से इस कोल्ड स्टोरेज को जल्द शुरू करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:- सरकारें आई और गई खादी पार्क की नहीं बदली तकदीर, आज भी इसके पूर्ण होने की बाट जोह रहे हैं ग्रामीण
क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी
इस संबंध में जब दुमका के जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी न होने की बात कहकर मामला टाल दिया. उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह अबतक चालू क्यों नहीं हो पाया है.