दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के टेंगधोवा पंचायत के नयाडीह गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ एक नाबालिक छात्रा का शव बरामद किया गया है. इसकी सूचना जामा थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. वहीं, मृतका के पिता ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.
पिता ने हत्या का मामला कराया दर्ज
मृतका के पिता चुंडा हांसदा ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी हर दिन की तरह गांव के सरकारी विद्यालय पढ़ने गई थी. शाम में घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने खोजबीन करने पर पता चला कि गांव के बाहर सुनसान स्थान के पास पलास के पेड़ से लड़की लटकी हुई है. लड़की के पैर में भी रस्सी बंधा हुआ था और कुछ दूरी पर ही लड़की की साईकिल खड़ी थी.
ये भी देखें- लोहरदगा मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने सरकार पर उठाए सवाल, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
जामा थाना पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. पिता चुंडा हांसदा ने गांव के ही एक युवक पानेसल मरांडी पर गला दबाकर मारने और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को पेड़ से टांगने का आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि पानेशल कुछ दिन से उसकी बेटी को यह कह कर परेशान कर रहा था कि तुमने मेरा एक सौ रुपया लिया है जबकि उसकी पुत्री रुपये लेने से इंकार कर रही थीं. इसी में दोनों की बीच कहासुनी भी हुई थी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मृतका के पिता चुंडा के बयान पर जामा थाना में पानेसल मरांडी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.