ETV Bharat / state

दुमका के भालकी गांव लाया गया मारुति का पार्थिव शरीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रख किया रोड जाम - भालकी में लड़की का शव

दुमका पेट्रोल कांड में मारी गयी मारुति का पार्थिव शरीर उसके गांव भालकी लाया (girl dead body of brought to Bhalki village) गया. शव देखकर परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों में गम और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है. हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर लोगों ने दुमका भागलपुर मेन रोड नौनिहाट के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया है.

girl-dead-body-of-brought-to-bhalki-village-who-died-in-dumka-petrol-case
दुमका
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 11:50 AM IST

दुमकाः शनिवार को पेट्रोल कांड की शिकार (died in Dumka petrol case) युवती मारुति का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव लाया (girl dead body of brought to Bhalki village) गया. भालकी में लड़की का शव देख ग्रामीण गमजदा हो गए. लेकिन हत्यारे के प्रति उनका आक्रोश भी देखा जा रहा है. हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर लोगों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- दुमका पेट्रोल कांड 2: सीएम हेमंत सोरेन ने जाहिर किया दुख, मारुति के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा


जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत अंतर्गत भरतपुर गांव में पेट्रोल डालकर मारुति कुमारी नामक 19 वर्षीय युवती को जला दिए जाने की घटना (lover set fire girl by petrol in Dumka) के बाद शनिवार को उसका पार्थिव शरीर गांव लाया गया. हत्यारे के प्रति लोगों में गुस्सा है, इसको लेकर ग्रामीणों ने दुमका भागलपुर मेन रोड नौनिहाट के पास लड़की का शव रखकर सड़क जाम कर दिया है. हत्यारे के प्रति लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि हत्यारे को फांसी दो नहीं तो दो मिनट के लिए आरोपी को उनके हवाले कर दिया जाए वो खुद उस हत्यारे का इंसाफ कर देंगे. लोगों के हंगामे को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त की गयी है.

देखें वीडियो

इससे पहले शुक्रवार को भरतपुर गांव पीड़िता के परिवार से मिलने प्रदेश के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे थे. यहां महिलाओं ने औरतों पर हो रही हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से की. बता दें कि गुरुवार रात भालकी गांव में मारुति कुमारी नामक 19 वर्षीय युवती को शादीशुदा प्रेमी राजेश राउत नामक लड़के ने पेट्रोल डालकर आग लगा (girl burnt alive by boyfriend) दी थी. दुमका में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए युवती को रांची लाया गया. लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान रिम्स में युवती की मौत हो गई.

दुमकाः शनिवार को पेट्रोल कांड की शिकार (died in Dumka petrol case) युवती मारुति का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव लाया (girl dead body of brought to Bhalki village) गया. भालकी में लड़की का शव देख ग्रामीण गमजदा हो गए. लेकिन हत्यारे के प्रति उनका आक्रोश भी देखा जा रहा है. हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर लोगों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- दुमका पेट्रोल कांड 2: सीएम हेमंत सोरेन ने जाहिर किया दुख, मारुति के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा


जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत अंतर्गत भरतपुर गांव में पेट्रोल डालकर मारुति कुमारी नामक 19 वर्षीय युवती को जला दिए जाने की घटना (lover set fire girl by petrol in Dumka) के बाद शनिवार को उसका पार्थिव शरीर गांव लाया गया. हत्यारे के प्रति लोगों में गुस्सा है, इसको लेकर ग्रामीणों ने दुमका भागलपुर मेन रोड नौनिहाट के पास लड़की का शव रखकर सड़क जाम कर दिया है. हत्यारे के प्रति लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि हत्यारे को फांसी दो नहीं तो दो मिनट के लिए आरोपी को उनके हवाले कर दिया जाए वो खुद उस हत्यारे का इंसाफ कर देंगे. लोगों के हंगामे को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त की गयी है.

देखें वीडियो

इससे पहले शुक्रवार को भरतपुर गांव पीड़िता के परिवार से मिलने प्रदेश के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे थे. यहां महिलाओं ने औरतों पर हो रही हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से की. बता दें कि गुरुवार रात भालकी गांव में मारुति कुमारी नामक 19 वर्षीय युवती को शादीशुदा प्रेमी राजेश राउत नामक लड़के ने पेट्रोल डालकर आग लगा (girl burnt alive by boyfriend) दी थी. दुमका में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए युवती को रांची लाया गया. लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान रिम्स में युवती की मौत हो गई.

Last Updated : Oct 8, 2022, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.