दुमकाः कांग्रेस नेता और चाईबासा की सांसद गीता कोड़ा((chaibasa mp geeta koda)) अंकिता के घर पहुंची. यहां उन्होंने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की(geeta koda met ankita family) और उस घटनास्थल को भी देखा जहां से शाहरुख ने अंकिता पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था. परिजनों ने गीता कोड़ा को अब तक की पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ेंः दुमका में अंकिता सिंह हत्याकांड की जांच एसआईटी करेगी, मुकदमा हत्या में तरमीम
गीता कोड़ा ने कहा फांसी की सजा से कम मंजूर नहींः गीता कोड़ा ने कहा कि यहां जो भी मैंने देखा सुना वह सारी रिपोर्ट झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दूंगी(Geeta Koda on ankita murder). शाहरुख और मो. नईम ने जो जघन्य घटना को अंजाम दिया है, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. फांसी की सजा होनी ही चाहिए(Ankita convicts should get death sentence). उन्होंने कहा कि बेटियों पर इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन हो चुका है.
बता दें कि दुमका में अंकिता सिंह हत्याकांड (Dumka Ankita murder) की जांच के लिए संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने एक एसआईटी गठित की है. इसके अलावा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हत्या के प्रयास की धारा 307 को धारा 302 (हत्या) में तरमीम कर दिया गया है. इसके अलावा इस केस में पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है. वहीं इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान भी लिया है.इधर राष्ट्रीय महिला आयोग की भी एक टीम रांची पहुंची है. टीम के दुमका जाने की भी संभावना है.
ये है पूरा मामलाः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है. शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.
अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार (23 अगस्त) सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. बाद में रिम्स में उसकी मौत हो गई.