दुमका: जिले में गुरुवार को एसपी और डीआईजी के दो हाऊस गार्ड और दो सैप के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 19 पहुंच गई है.
चार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टी
जिले में गुरुवार को चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चारों पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमे एक एसपी और एक डीआईजी के हाऊस गार्ड हैं. साथ ही दो सैप के जवान हैं, जो संप्रेषण गृह के गार्ड के पद पर ड्यूटी जॉइन करने आए थे.
इसे भी पढे़ं-दुमकाः सरकार की चेतावनी की अनदेखी कर रहे लोग, कोरोना संक्रमण के सुरक्षा मानकों की उड़ रही है धज्जियां
अब तक 47 कोरोना पॉजिटिव केस
इसी के साथ जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 47 मामले सामने आ चुके है. इसमें से 28 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके है. वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बता दें कि लगातार कोरोना संक्रमम के मामले सामने आने के बाद भी कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं जिले में सरकार की ओर से हर स्तर पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है, लेकिन जनता मानने को तैयारी ही नहीं है. जिले के लोग लगातार बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई देते हैं.
नियमों का उल्ल्घंन करने पर होगी कार्रवाई
वहीं दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा है कि कोरोना के प्रति लोगों में जो जागरूकता दिखाई देनी चाहिए थी वह दिखाई नहीं दे रही है. लोग सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर अब पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. एसपी ने कहा कि हम आपदा प्रबंधन के सुसंगत धाराओं के तहत इन पर केस दर्ज करेंगे.