ETV Bharat / state

दुमका में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद - Dumka news today

दुमका पुलिस (Dumka Police) ने सोमवार को चार मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 चोरी के मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि गिरोह के सरगाना के साथ-साथ तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसे जेल भेज दिया गया है.

four-bike-thieves-arrested-in-dumka
दुमका में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 9:52 PM IST

दुमकाः जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी के 11 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंःबाइक चोरों ने दुमकावासियों का किया जीना मुश्किल, शहर के अधिकांश सीसीटीवी खराब

गिरफ्तार अपराधियों में राजा यादव, बबलू मिर्धा, मनोज पाल और किशोर पाल शामिल है. इसमें गिरोह के सरगाना राजा यादव है, जो दुमका और देवघर से बाइक चोरी करता है. पुलिस ने बताया कि सबसे पहले राजा यादव को गिरफ्तार किया. इसके निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ बाइक बरामद किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पाकुड़ में बेचा जाता था चोरी की बाइक

एसपी अम्बर लकड़ा (SP Amber Lakda) ने बताया कि राजा यादव और बबलू मिर्धा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव के रहने वाले हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी करता था. चोरी के मोटरसाइकिल को पाकुड़ जिले में बेचता था. चोरी की मोटरसाइकिल बेचने में हिरणपुर थाना क्षेत्र के मनोज पाल और किशोर पाल मदद कर रहा था.

पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के कड़हलबिल इलाके से अवैध पिस्टल और एक मैगजीन के साथ विक्रम दास को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि विक्रम दास पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

दुमकाः जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी के 11 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंःबाइक चोरों ने दुमकावासियों का किया जीना मुश्किल, शहर के अधिकांश सीसीटीवी खराब

गिरफ्तार अपराधियों में राजा यादव, बबलू मिर्धा, मनोज पाल और किशोर पाल शामिल है. इसमें गिरोह के सरगाना राजा यादव है, जो दुमका और देवघर से बाइक चोरी करता है. पुलिस ने बताया कि सबसे पहले राजा यादव को गिरफ्तार किया. इसके निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ बाइक बरामद किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पाकुड़ में बेचा जाता था चोरी की बाइक

एसपी अम्बर लकड़ा (SP Amber Lakda) ने बताया कि राजा यादव और बबलू मिर्धा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव के रहने वाले हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी करता था. चोरी के मोटरसाइकिल को पाकुड़ जिले में बेचता था. चोरी की मोटरसाइकिल बेचने में हिरणपुर थाना क्षेत्र के मनोज पाल और किशोर पाल मदद कर रहा था.

पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के कड़हलबिल इलाके से अवैध पिस्टल और एक मैगजीन के साथ विक्रम दास को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि विक्रम दास पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.