दुमका: झारखंड सरकार के प्रथम मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने दुमका परिसदन में ईटीवी भारत से खास बातचीत (Former CM Babulal Marandi Interview) में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और हेमंत सरकार के कामकाज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी बढ़ें- बाबूलाल बन सकते हैं झारखंड बीजेपी के खेवनहार, जमीन की जा रही तैयार
गुजरात और हिमाचल के चुनाव में भाजपा का होगा शानदार प्रदर्शन: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की शुरुआत गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से की. उन्होंने कहा कि दोनों जगह भाजपा जीत का परचम लहराएगी. इन दोनों राज्यों में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार भाजपा का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर होगा.
भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के अटकलों पर लगाया विराम: बाबूलाल मरांडी से यह पूछे जाने पर कि झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर क्या कुछ चल रहा है. बाबूलाल ने यह साफ कर दिया कि यह सारी बातें मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. दीपक प्रकाश बेहतर काम कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक पार्टी के कार्यक्रम-आंदोलन सभी कुछ सुचारू रूप से चल रहा है.
माल बटोरने के लिए झारखंड सरकार ने टाला नगर निकाय चुनाव: बाबूलाल मरांडी ने नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की भूमिका पर तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह सरकार चुनाव कराना ही नहीं चाहती है. इसके पीछे की वजह यह है कि वह अपने चहेते पदाधिकारियों के माध्यम से माल बटोरना चाहती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में जो पंचायत चुनाव संपन्न हुए वह ड्यू डेट के दो साल बाद हुए. वह भी तब जब केन्द्र सरकार ने फंड रोक दिया था.
लूट-खसोट में लगी है हेमंत सरकार: सरकार के कामकाज को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सरकार लूट खसोट में लगी हुई है. आज पूरे राज्य में कोयला, बालू, पत्थर, शराब सभी के माध्यम से सरकार लूट कर रही है. उन्होंने कहा कि इस लूट में जो भी बाधक बनते हैं उस पर झूठा मुकदमा कर उन्हें जेल में डाल दिया जाता है. इसका उदाहरण साहिबगंज का विजय हांसदा है जो आज जेल में है. एक तरफ हेमंत सोरेन अपने को आदिवासियों के हिमायती बनना चाहते हैं, लेकिन उनके शासनकाल में आज आदिवासी ज्यादा प्रताड़ित हो रहे हैं.