ETV Bharat / state

राज्य में लूट खसोट की सरकार, शिबू सोरेन के परिवार को बोरिया बिस्तर बांध करें विदाः बाबूलाल मरांडी - Dumka news today

दुमका में बीजेपी की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ 120 घंटे का सत्याग्रह का आयोजन किया गया है. इस सत्याग्रह में सोमवार को बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में लूट खसोट की सरकार चल रही है.

former-chief-minister-babulal-marandi-said-government-of-looting-in-state
राज्य में लूट खसोट की सरकार
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 6:22 PM IST

दुमकाः बीजेपी की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ 120 घंटे के सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सत्याग्रह के चौथे दिन यानी सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है. राज्य में चारों तरफ लूट का माहौल है. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

यह भी पढ़ेंःदुमका में अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा का सत्याग्रह, डॉ. लुईस मरांडी ने सरकार को दी चेतावनी

बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विकास चाहते हैं, तो शिबू सोरेन के परिवार को बोरिया बिस्तर बांध कर विदा करें. इसके बाद ही राज्य का विकास होगा और आम जनता को न्याय मिलेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट



झामुमो के टूल्स की तरह इस्तेमाल ना हो पुलिस

बीजेपी विधायक दल के नेता ने झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के टूल्स की तरह इस्तेमाल ना हों. उन्होंने कहा कि सत्ता आती जाती रहती है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी आज गलत करते हैं, तो आने वाले दिनों में उन्हीं को सजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.

अवैध खनन के खिलाफ सत्याग्रह

बीजेपी ने संथाल परगना में हो रहे बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ सत्याग्रह का आयोजन किया है. यह सत्याग्रह शुक्रवार से शुरू है, जो सोमवार को भी जारी रहा. बेजीपी नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार बनने के बाद से खनिज पदार्थों की तस्करी खुलेआम चल रही है. करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का 5 दिनों का सत्याग्रह का असर पूरे राज्य में होगा.

दुमकाः बीजेपी की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ 120 घंटे के सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सत्याग्रह के चौथे दिन यानी सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है. राज्य में चारों तरफ लूट का माहौल है. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

यह भी पढ़ेंःदुमका में अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा का सत्याग्रह, डॉ. लुईस मरांडी ने सरकार को दी चेतावनी

बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विकास चाहते हैं, तो शिबू सोरेन के परिवार को बोरिया बिस्तर बांध कर विदा करें. इसके बाद ही राज्य का विकास होगा और आम जनता को न्याय मिलेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट



झामुमो के टूल्स की तरह इस्तेमाल ना हो पुलिस

बीजेपी विधायक दल के नेता ने झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के टूल्स की तरह इस्तेमाल ना हों. उन्होंने कहा कि सत्ता आती जाती रहती है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी आज गलत करते हैं, तो आने वाले दिनों में उन्हीं को सजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.

अवैध खनन के खिलाफ सत्याग्रह

बीजेपी ने संथाल परगना में हो रहे बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ सत्याग्रह का आयोजन किया है. यह सत्याग्रह शुक्रवार से शुरू है, जो सोमवार को भी जारी रहा. बेजीपी नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार बनने के बाद से खनिज पदार्थों की तस्करी खुलेआम चल रही है. करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का 5 दिनों का सत्याग्रह का असर पूरे राज्य में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.