दुमका: तीन दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक बुलेट बाइक दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक एएसआई अखलाक खान के पास से बरामद हुआ है. इस बाइक की बरामदगी के लिए पटना पुलिस का एक एएसआई प्रमोद सिंह दुमका पहुंचा. उनके साथ बाइक के ओनर दिवाकर कुमार भी थे. इन लोगों ने दुमका पुलिस को यह पत्र दिया कि यह हमारे थाना क्षेत्र का मामला है और बाइक हमें सौंपा जाए. इधर बाइक ओनर दिवाकर कुमार ने आरोपी एएसआई अखलाक खान पर कार्रवाई की मांग की है.
क्या कहते हैं मुफस्सिल थाना प्रभारी
इस पूरे मामले पर दुमका मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि पटना पुलिस बुलेट बाइक की बरामदगी के लिए आई है. बाइक को हम लोग उन्हें सौंप रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारे थाना के एएसआई अखलाक खान के ऊपर चोरी की बाइक रखने का आरोप लगा है. वह इस मामले के सामने आने के बाद से फरार चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी ASI पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.