दुमकाः किफायती आवास परियोजना (affordable housing project) के तहत शहर के दुधानी इलाके में 160 फ्लैट्स (flat) का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 96 फ्लैट (flat) का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. इसमें 93 लोगों ने आवास बुक भी करा लिया है और वे काफी उत्साहित है कि जल्द उन्हें उनका घर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में सरकारी योजनाओं से वंचित आदिवासी महिला, पक्की छत के इंतजार में दिन रही गिन
एक फ्लैट की कीमत 5 लाख 47 हजार रुपये
सरकार के किफायती आवास परियोजना (affordable housing project) के तहत दुमका में 1BHK के 160 फ्लैट (flat) बनाए जा रहे हैं. यह आवास उनको दिया जाएगा जो भूमिहीन हैं और जिनके रहने का अब तक कोई निश्चित ठिकाना नहीं है. एक फ्लैट की कीमत 5 लाख 47 हजार रुपये है. जिसमें लाभुकों को सिर्फ 2 लाख 96 हजार रुपये देना है. बाकी डेढ़ लाख रुपये सरकार का अनुदान है. 96 फ्लैट्स (flats) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसमें 93 फ्लैटस को लोगों ने बुक भी करा लिया है.
नगर परिषद पदाधिकारी ने दी जानकारी
दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि 160 फ्लैट्स में 96 का काम लगभग पूरा हो चुका है, जल्द ही यह आवास लोगों को हैंड ओवर (hand over) कर दिया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि 93 फ्लैट्स लोगों ने बुक कराए हैं. पेमेंट मोड के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पांच हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस है. जबकि 20 हजार एडवांस है. बाकी जो रुपये होंगे, उसे चार बराबर किस्तों में लोगों को भुगतान करना है.
बुकिंग करने वाले लोगों ने कहा जल्द मिले हमें घर
जिन लोगों ने आवास को बुक कराया है वह काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब हमें हमारा घर मिलेगा. वैसे वर्तमान समय में कोरोना की वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ है. फ्लैट बुक कराने वाली महिला पूनम कुमारी ने बताया कि 'मैंने एक फ्लैट लिया है और हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमें घर दे दिया जाए, ताकि हम शिफ्ट कर सकें.'
इसे भी पढ़ें- कागज पर बनकर पूरा हुआ आदिम जनजातियों का बिरसा आवास, धरातल से गायब
सही पात्र का हो चयन
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आवास गरीबों को ही मिले यह सुनिश्चित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पेमेंट की जो स्थिति है वह चार किस्तों में ना होकर छोटी-छोटी किस्तों में होनी चाहिए, ताकि गरीब आवास को ले सकें. अगर पेमेंट के किस्त बड़े होंगे तो सही पात्र के हाथ यह घर नहीं जा सकेगा.
सरकार की योजना लाभकारी पर सावधानी बरतना जरूरी
सरकार की यह आवास योजना काफी बेहतर है, लेकिन इससे सही पात्र का चयन जरूरी है. साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि जिन लोगों ने फ्लैट बुक कराए हैं उसे समय पर हैंड ओवर कर दिया जाए.