दुमकाः कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. इसका नेतृत्व दुमका एसडीएम महेश्वर महतो ने किया. इस दौरान एसडीपीओ नूर मुस्तफा सहित प्रशासन के कई पदाधिकारी, जिला पुलिस बल के अलावा काफी संख्या में एसएसबी के जवान भी थे. अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने की नसीहत दी. इस दौरान बिना मास्क पहने टहल रहे कई लोगों से उठक-बैठक भी कराई.
इसे भी पढ़ें- रेलवे के सभी फ्रंटलाइन स्टाफ को वैक्सीन देने की मांग, सीधे तौर से यात्रियों के संपर्क में रहते है कर्मचारी
ऐसा करने पर होगी कार्रवाई
वहीं, दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर आप खुद मास्क नहीं पहनते या ग्राहकों को बिना मास्क पहने दुकान में आने की इजाजत देते हैं तो आप पर कड़ी कार्रवाई होगी. इस फ्लैग मार्च के दौरान जिन लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था उन लोगों को नसीहत देने के साथ-साथ कान पकड़ कर उठक बैठक कराया गया. एसडीएम महेश्वर महतो ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, मंगलवार को 56 कोरोना मरीज पाए गए हैं. कुल आंकड़ा 200 के पार पहुंच गई है.