दुमकाः जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के सिलंगी गांव के पास शनिवार को दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक मछली व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के डांडो गांव के मनोहर केवट (35) के रूप में हुई है. वहीं घायलों में रामगढ़ थाना के ही कुलापाथर गांव के मिलन देहरी और बुधना देहरी शामिल हैं.
तीखे मोड़ पर टकरा गई दो बाइकः दुर्घटना के संबंध में गोपीकांदर थाना प्रभारी दिलीप पाल ने बताया कि सिलंगी गांव के समीप जहां यह हादसा हुआ वहां तीखा मोड़ है. दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. मोड़ होने की वजह से वे एक-दूसरे को देख नहीं पाए और उनकी सीधी टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं. गोपीकांदर थाना प्रभारी दिलीप पाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पश्चिम बंगाल के मुरारोई से मछली का जीरा लेकर अपने घर जा रहा था मनोहरः जानकारी के अनुसार मछली व्यवसायी मनोहर केवट पश्चिम बंगाल के मुरारोई से मछली का जीरा लेकर सिलंगी के रास्ते तेजी से अपने घर जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ मिलन देहरी और बुधना देहरी किसी कार्य से बाइक से पाकुड़ के अमड़ापाड़ा जा रहे थे. दोनों बाइकों की रफ्तार काफी अधिक थी. इस कारण दोनों नियंत्रण नहीं रख पाए और एक दूसरे से टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.