ETV Bharat / state

दुमका: बड़तल्ली पंचायत में पहला मनरेगा पार्क बनकर तैयार, 28 एकड़ में फैला परिसर किसानों के लिए है बेहद खास - Jharkhand news

दुमका जिले के बड़तल्ली पंचायत में पहला मनरेगा पार्क बनकर तैयार हो गया है. करीब 28 एकड़ के इस परिसर में किसान आम बागवानी , मत्स्य पालन, पशुपालन, जैविक खाद उत्पादन जैसे कार्य कर सकेंगे.

First MNREGA park ready in Badtalli panchayat in dumka
First MNREGA park ready in Badtalli panchayat in dumka
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:30 AM IST

दुमका: सदर प्रखंड के बड़तल्ली पंचायत के मुर्गाबनी गांव में जिले का पहला मनरेगा पार्क विकसित किया गया है. इसका निरीक्षण करने स्थानीय विधायक बसंत सोरेन और जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला मुर्गाबनी गांव पहुंचे. 28 एकड़ जमीन पर फैले इस मनरेगा पार्क में आम बागवानी, मत्स्य पालन, पशुपालन समेत जैविक खाद का भी उत्पादन किया जाएगा. इसे जिले भर में रोल मॉडल के तौर पर डेवलप करने की योजना है.

ये भी पढ़ें: बीस सूत्री की बैठक में मंत्री के सामने छाया मनरेगा-खाद्य आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला, जांच के साथ कार्रवाई की कही गई बात

सदर प्रखंड के बड़तल्ली पंचायत के मुर्गाबनी ग्राम में कुल 28 लाभुकों के 28 एकड़ भूमि पर एक मनरेगा पार्क विकसित किया गया है. जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी लगाई गई है. इस पार्क में 08 सिंचाई कूप, 03 डोभा, 02 तालाब, 04 वर्मी कम्पोस्ट बेड, 02 पशुशेड बनाया गया है. इसके अतिरिक्त लाभुक के द्वारा इसमें मुर्गी पालन भी करने की व्यवस्था है. इसके साथ यहां बिरसा हरित ग्राम योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर प्रखंड क्षेत्र के सभी 25 पंचायत के मुखिया और कई लाभुक उपस्थित थे, यहां उन्हें बताया गया कि आप किस तरह इस पूरी योजना को अपने पंचायत में, गांव में उतार सकते हैं.

क्या कहते हैं विधायक: विधायक बसंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि इस ग्राम के लाभुकों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना को धरातल पर उतार कर सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने यह भी कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन से गांव में खेती आधारित कार्य शुरू होने से किसानों को काफी मदद मिल रही है, साथ ही बागवानी योजना के निरन्तर विकास होने से जल संग्रहन, आजीविका संवर्द्धन, पर्यावरण संरक्षण और फल उत्पादन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल होंगी.

क्या कहते हैं जिले के उपायुक्त: इस मौके पर उपायुक्त दुमका रवि शंकर शुक्ला ने अपने सम्बोधन में सभी मुखियाओं को इसी प्रकार का पार्क अन्य पंचायतों में भी बनाने का सुझाव दिया है. कार्यक्रम में उन्होंने पंचायतों में इसी प्रकार बिरसा हरित ग्राम योजना का सफल क्रियान्वयन करने की अपील की.

आम बागवानी योजना के लाभुकों को दिया स्वीकृति पत्र: इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये आसनसोल पंचायत के 05 लाभुक, मुड़भंगा पंचायत के 01 लाभुक और केशियाबहाल पंचायत के 01 लाभुक मनरेगा आम बागवानी योजना को देखकर प्रभावित हुए. उन्होंने भी बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना करने के लिए स्वीकृति प्रदान की. जिसके लिए विधायक बसंत सोरेन द्वारा योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ साथ कई-लाभुक और ग्रामीण उपस्थित थे.

दुमका: सदर प्रखंड के बड़तल्ली पंचायत के मुर्गाबनी गांव में जिले का पहला मनरेगा पार्क विकसित किया गया है. इसका निरीक्षण करने स्थानीय विधायक बसंत सोरेन और जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला मुर्गाबनी गांव पहुंचे. 28 एकड़ जमीन पर फैले इस मनरेगा पार्क में आम बागवानी, मत्स्य पालन, पशुपालन समेत जैविक खाद का भी उत्पादन किया जाएगा. इसे जिले भर में रोल मॉडल के तौर पर डेवलप करने की योजना है.

ये भी पढ़ें: बीस सूत्री की बैठक में मंत्री के सामने छाया मनरेगा-खाद्य आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला, जांच के साथ कार्रवाई की कही गई बात

सदर प्रखंड के बड़तल्ली पंचायत के मुर्गाबनी ग्राम में कुल 28 लाभुकों के 28 एकड़ भूमि पर एक मनरेगा पार्क विकसित किया गया है. जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी लगाई गई है. इस पार्क में 08 सिंचाई कूप, 03 डोभा, 02 तालाब, 04 वर्मी कम्पोस्ट बेड, 02 पशुशेड बनाया गया है. इसके अतिरिक्त लाभुक के द्वारा इसमें मुर्गी पालन भी करने की व्यवस्था है. इसके साथ यहां बिरसा हरित ग्राम योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर प्रखंड क्षेत्र के सभी 25 पंचायत के मुखिया और कई लाभुक उपस्थित थे, यहां उन्हें बताया गया कि आप किस तरह इस पूरी योजना को अपने पंचायत में, गांव में उतार सकते हैं.

क्या कहते हैं विधायक: विधायक बसंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि इस ग्राम के लाभुकों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना को धरातल पर उतार कर सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने यह भी कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन से गांव में खेती आधारित कार्य शुरू होने से किसानों को काफी मदद मिल रही है, साथ ही बागवानी योजना के निरन्तर विकास होने से जल संग्रहन, आजीविका संवर्द्धन, पर्यावरण संरक्षण और फल उत्पादन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल होंगी.

क्या कहते हैं जिले के उपायुक्त: इस मौके पर उपायुक्त दुमका रवि शंकर शुक्ला ने अपने सम्बोधन में सभी मुखियाओं को इसी प्रकार का पार्क अन्य पंचायतों में भी बनाने का सुझाव दिया है. कार्यक्रम में उन्होंने पंचायतों में इसी प्रकार बिरसा हरित ग्राम योजना का सफल क्रियान्वयन करने की अपील की.

आम बागवानी योजना के लाभुकों को दिया स्वीकृति पत्र: इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये आसनसोल पंचायत के 05 लाभुक, मुड़भंगा पंचायत के 01 लाभुक और केशियाबहाल पंचायत के 01 लाभुक मनरेगा आम बागवानी योजना को देखकर प्रभावित हुए. उन्होंने भी बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना करने के लिए स्वीकृति प्रदान की. जिसके लिए विधायक बसंत सोरेन द्वारा योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ साथ कई-लाभुक और ग्रामीण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.