दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहलपहाड़ी गांव के समीप कल प्रशासन ने 56 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा था. इन ट्रकों में स्टोन चिप्स लोड थे. यह कारवाई डीटीओ विनय मनीष लकड़ा और शिकारीपाड़ा सीओ अमृता कुमारी ने की थी. इन ट्रकों को उस वक्त पकड़ा गया जब ये एक लाइन होटल में खड़े थे. आज जब उन ट्रकों पर सरकारी नियमानुसार जुर्माना और अन्य कारवाई करने प्रशासन की टीम पहुंची तो उसके होश उड़ गए. अधिकांश ट्रक गायब थे. जब्त किए गए 56 ट्रकों में 42 ट्रकों के चालक भाग गए हैं.
ये भी पढ़ें: JAC करेगा फेल छात्रों के लिए 8वीं बोर्ड की विशेष परीक्षा का आयोजन, 6 जुलाई से भरे जाएंगे फॉर्म
दुमका डीटीओ विनय मनीष लकड़ा ने बताया कि शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस को जब्त ट्रकों की पहरेदारी के लिए ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किया गया था, साथ ही जिस लाइन होटल में ट्रक जब्त किए गए उसके संचालक को इन ट्रकों की देखरेख का जिम्मा दिया था. अब जब ट्रक भाग निकले हैं तो शिकारीपाड़ा थाना में 42 ट्रकों के मालिक और उसके चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि 2018 में भी लगभग तीन दर्जन जब्त ट्रकों को इसी तरह उसके चालक भगा ले गए थे, लेकिन लगता है कि प्रशासन ने उस घटना से सबक नहीं लिया और फिर ऐसा मामला सामने आया. शिकारीपाड़ा थाना में 42 ट्रकों के मालिक और उसके चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.