ETV Bharat / state

दुमका में सिपाही के बेटे ने नाश्ता का ठेला पलटा, गर्म तेल से झुलसा दुकानदार - Dumka news

दुमका में सिपाही के बेटे और ठेला दुकानदार (Handcart shopkeeper in Dumka) के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान सिपाही के बेटे ने ठेला पलट दिया है, जिससे दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गए हैं. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

handcart shopkeeper in Dumka
दुमका में सिपाही के बेटे ने नाश्ता का ठेला पलटा
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 8:37 PM IST

दुमकाः शहर के पुलिस लाइन के पास कार पार्किंग को लेकर महिला सिपाही के बेटे विकास सोरेन और ठेला (Handcart shopkeeper in Dumka) लगाने वाली सुलेखा सरकार के बीच पिछले दो दिनों से विवाद चल रहा है. सोमवार की शाम यह विवाद मारपीट में बदल गई. मारपीट के दौरान विकास सोरेन ने ठेला पलट दिया, जिससे गर्म तेल दुकानदार के हाथ पर गिर गया. इससे दुकान पर कार्यरत कर्मी चंदन कुमार सिंह झुलस गए हैं. दुकानदार सुलेखा सरकार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः दुमका में महिला की अधजली लाश मामले का खुलासा, शादीशुदा प्रेमी ने पिता-भाई के साथ मिलकर किया था कांड

लोहरदगा में तैनात महिला सिपाही दुमका पुलिस लाइन के पास रहती है, जिसमें सिपाही का बेटा विकास सोरेन रहता है. घर के समीप एलआइसी कालोनी की रहने वाले सुलेखा सरकार अंडा, चाट और समोसा का ठेला लगाती है. ठेले की वजह से विकास को कार पार्क करने में परेशानी होती है. पार्किंग को लेकर दो दिन से लगातार दोनों के बीच बहस चल रही थी. सोमवार की शाम बहस के बाद विकास भड़क गया और ठेला पलट दिया. इस घटना में चंदन समोसा तल रहा था और ठेला पलटने से गर्म तेल उस पर गिर गय.

देखें वीडियो

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से चंदन को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथही ठेला दुकानदार ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. साक्ष्य के रूप में पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध कराया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विकास उर्फ छोटू को हिरासत में ले लिया है. सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दुमकाः शहर के पुलिस लाइन के पास कार पार्किंग को लेकर महिला सिपाही के बेटे विकास सोरेन और ठेला (Handcart shopkeeper in Dumka) लगाने वाली सुलेखा सरकार के बीच पिछले दो दिनों से विवाद चल रहा है. सोमवार की शाम यह विवाद मारपीट में बदल गई. मारपीट के दौरान विकास सोरेन ने ठेला पलट दिया, जिससे गर्म तेल दुकानदार के हाथ पर गिर गया. इससे दुकान पर कार्यरत कर्मी चंदन कुमार सिंह झुलस गए हैं. दुकानदार सुलेखा सरकार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः दुमका में महिला की अधजली लाश मामले का खुलासा, शादीशुदा प्रेमी ने पिता-भाई के साथ मिलकर किया था कांड

लोहरदगा में तैनात महिला सिपाही दुमका पुलिस लाइन के पास रहती है, जिसमें सिपाही का बेटा विकास सोरेन रहता है. घर के समीप एलआइसी कालोनी की रहने वाले सुलेखा सरकार अंडा, चाट और समोसा का ठेला लगाती है. ठेले की वजह से विकास को कार पार्क करने में परेशानी होती है. पार्किंग को लेकर दो दिन से लगातार दोनों के बीच बहस चल रही थी. सोमवार की शाम बहस के बाद विकास भड़क गया और ठेला पलट दिया. इस घटना में चंदन समोसा तल रहा था और ठेला पलटने से गर्म तेल उस पर गिर गय.

देखें वीडियो

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से चंदन को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथही ठेला दुकानदार ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. साक्ष्य के रूप में पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध कराया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विकास उर्फ छोटू को हिरासत में ले लिया है. सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.