दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण के बाद सरकारी विभागों की आकर्षक झांकियां निकली गई. इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा-लोहरदगा की घटना पर जताई चिंता, कहा- नए झारखंड का करेंगे निर्माण
सीएम ने लोगों को किया सम्मानित
सीएम ने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया. इसमें एंथोनी सोरेन और सागर राणा भी शामिल हैं. जिसने कुछ दिन पहले मसानजोर डैम में डूबने से पश्चिम बंगाल की युवती को बचाया था. इसके साथ ही नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेने वाले पुलिस अधिकारी, खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भी पुरस्कार दिए गए.