दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के पेटसार गांव में एक किसान ने कड़ी मेहनत से अपने दो एकड़ बंजर भूमि पर कई तरह के फसल लगाए हैं, लेकिन फसल में कीड़ा लग जाने से वो परेशान है. अभी तक किसी प्रकार की सरकारी सुविधा भी नहीं मिली है.
फसल को काफी नुकसान
दुमका के जरमुंडी प्रखंड के पेटसार गांव के में शीतल मांझी नाम के एक किसान ने अपनी मेहनत के दम पर करीब 2 एकड़ जमीन पर रबी फसल लगाया है. फसल में कई तरह की सब्जियां जैसे झींगा, लौकी, कद्दू, खीरा और मकई शामिल है, लेकिन फसल में कीड़ा लग गया है. जिससे वह काफी परेशान है. उसने बताया कि मकई के फसल में कीड़ा लग गया है. जिससे उपज होने की संभावना बहुत कम है. इसके साथ ही बेमौसम बारिश हो गई, जिससे फसल को काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में टमाटर की नहीं मिल रही है सही कीमत, किसान परेशान
कीटनाशक दवा के दामों में बढ़ोतरी
किसान ने बताया कि उसने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से कई बार कीटनाशक दवा के लिए गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. कोरोना महामारी की वजह से सभी कीटनाशक दवा का दाम काफी बढ़ गया है और सब्जी का दाम घट गया है. ऐसे में वह करे तो क्या करे. उसने क्षेत्र के विधायक और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से अनुरोध किया है कि वो किसानों को बीज, कीटनाशक और खाद की व्यवस्था सरकारी स्तर पर कर दें, ताकि वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. मामले में कृषि पदाधिकारी अक्षत कुमार ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके वो किसानों को कीटनाशक दवा की सुविधा उपलब्ध कराएंगे और सरकारी स्तर पर जो भी सुविधा होगी, देने की कोशिश करेंगे.