दुमका: संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल के नाम और उनके प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल फर्जी फेसबुक आईडी तैयार किया गया है. सुदर्शन मंडल का कहना है कि यह किसी साइबर ठग या असामाजिक तत्व ने किया है. यही नहीं इसके मैसेंजर के जरिये लोगों से संपर्क कर झांसे में लेने और उनके फेसबुक मित्रों को ठगने का प्रयास भी किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला: संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुदर्शन प्रसाद मंडल के नाम और उनके प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर किसी साइबर ठग या असामाजिक तत्व ने फर्जी फेसबुक अकाउंट खोल लिया है. फेक फेसबुक बनाने वाले ने किसी शख्स को भेजे गये मैसेंजर मैसेज में यह कहा कि उनका मित्र संतोष कुमार उन्हें कॉल करेगा, जो सीआरपीएफ में ऑफिसर है, उनका ट्रांसफर हो गया है और वे अपने पुराने फर्नीचर बेचना चाहते हैं. फर्नीचर नया और बेहतर कंडीशन में है. हालांकि जिस शख्स से साइबर ठग ने चैटिंग की उसने सतर्कता बरती और वह झांसे में नहीं आए. उन्होंने यह जानकारी डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल को दी. जिसके बाद डीआईजी ने अपने फेसबुक मित्रों और आम लोगों को ऐसे फर्जी अकाउंट से भेजे जाने वाले मैसेज का जवाब न देने, झांसे में न आने या किसी तरह की अवांछित मांग पर रिप्लाई न करने की अपील की है.
क्या कहते हैं डीआईजी: इस पूरे मामले पर दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि मेरे फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक अकाउंट बनाने की जानकारी जब मुझे मिली है. इसके बाद मैने तत्काल अपने फेसबुक पर इससे संबंधित पोस्ट लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया, ताकि कोई व्यक्ति इसके झांसे में न आए. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
फर्जी डॉक्टर का वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 गए जेल
143 सिम कार्ड के साथ 365 IMEI ब्लॉक, कॉल डंप एनालीसिस के आधार पर कार्रवाई, घेरे में साइबर अपराधी