दुमकाः जिला के उच्च विद्यालय जरमुंडी में स्कूली बच्चों का सोमवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ. डीएमसीएच दुमका डॉ. दिवाकर वत्स ने गहनता पूर्वक छात्र-छात्राओं का नेत्र जांच किया. जांच के दौरान 17 छात्र-छात्राओं का दृष्टि दोष पाया गया.
पढ़ेंः-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हुए डिस्चार्ज, 111 दिनों के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
सभी स्कूलों के बच्चों का होगा नेत्र जांच
डॉ. दिवाकर वत्स ने बताया कि सभी का जांच कर रिपोर्ट ले जा रहे हैं और नंबर के अनुसार सभी बच्चों को चश्मा भी दिया जाएगा. यह जांच सरकार के तरफ से फ्री है और जिले के सभी स्कूलों में जाकर बच्चों का नेत्र जांच करना है. साथ ही कहा कि इसमें ना जांच का और ना ही चश्मा का पैसा लगेगा. मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार मंडल, शिक्षक नदी आनंद यादव, प्रवीण कुमार भगत, सुभाष हंसदा, राधा रमण तिवारी, अमिताभ कुमार मौजूद रहे.