ETV Bharat / state

दुमका में मिला इतना विस्फोटक, हो सकता था 'महाविनाश' - explosive in Shahbera village

दुमका पुलिस ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरबेरा गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इतनी विस्फोटक सामग्री से किसी भी जगह तबाही हो सकती है. मामला इतना संगीन था कि एसपी खुद जांच के लिए मौके पर पहुंचे हैं.

explosive in Shahbera village  Dumka recovered
शहरबेरा गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 2:35 PM IST

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरबेरा गांव में एक घर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. बरामद सामग्रियों में 10 पैकेट में भरे 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 157 पीस जिलेटिन की छड़ें और 4500 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर शामिल हैं. पुलिस के द्वारा इतनी भारी मात्रा में तबाही का सामान बरामद किए जाने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है. एसपी अम्बर लकड़ा मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद शिकारीपाड़ा पहुंचे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड : अवैध विस्फोटक की बिक्री जारी, खदान माफिया से नक्सलियों तक जुड़े तार

कैसे हुआ मामले का पर्दाफाश

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसी माह 09 अगस्त को शिकारीपाड़ा थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें अफजल अंसारी और मिस्टर अंसारी को गिरफ्तार करते हुए अपहृत व्यक्ति को छुड़ाया गया था. जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से तहकीकात की गई तो पता चला कि अफजल और मिस्टर अंसारी (दोनों भाई हैं), उन दोनों की ओर से विस्फोटक सामग्री का अवैध व्यवसाय और संग्रहण किया जाता है.

शहरबेरा गांव से बरामद हुई सामग्री

जांच के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरबेरा गांव के एक घर में छापेमारी की गई. इस दौरान इस घर से यह विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. इस मामले में एक और अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है.

एसपी बोले- होगी सख्त कार्रवाई

इस पूरे मामले में एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियों का मिलना पुलिस की बड़ी कामयाबी है. उन्होंने कहा कि इस मामले के दो आरोपी हैं, वे पहले से अपहरण के एक मामले में जेल भेजे जा चुके हैं. एसपी ने कहा कि शिकारीपाड़ा का यह इलाका स्टोन माइनिंग क्षेत्र है, जहां अवैध तरीके से विस्फोटकों को लाकर खपाया जाता है. लेकिन पुलिस सतर्क है और इस तरह के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर आगे भी सख्त कार्रवाई करेगी.

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरबेरा गांव में एक घर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. बरामद सामग्रियों में 10 पैकेट में भरे 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 157 पीस जिलेटिन की छड़ें और 4500 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर शामिल हैं. पुलिस के द्वारा इतनी भारी मात्रा में तबाही का सामान बरामद किए जाने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है. एसपी अम्बर लकड़ा मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद शिकारीपाड़ा पहुंचे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड : अवैध विस्फोटक की बिक्री जारी, खदान माफिया से नक्सलियों तक जुड़े तार

कैसे हुआ मामले का पर्दाफाश

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसी माह 09 अगस्त को शिकारीपाड़ा थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें अफजल अंसारी और मिस्टर अंसारी को गिरफ्तार करते हुए अपहृत व्यक्ति को छुड़ाया गया था. जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से तहकीकात की गई तो पता चला कि अफजल और मिस्टर अंसारी (दोनों भाई हैं), उन दोनों की ओर से विस्फोटक सामग्री का अवैध व्यवसाय और संग्रहण किया जाता है.

शहरबेरा गांव से बरामद हुई सामग्री

जांच के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरबेरा गांव के एक घर में छापेमारी की गई. इस दौरान इस घर से यह विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. इस मामले में एक और अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है.

एसपी बोले- होगी सख्त कार्रवाई

इस पूरे मामले में एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियों का मिलना पुलिस की बड़ी कामयाबी है. उन्होंने कहा कि इस मामले के दो आरोपी हैं, वे पहले से अपहरण के एक मामले में जेल भेजे जा चुके हैं. एसपी ने कहा कि शिकारीपाड़ा का यह इलाका स्टोन माइनिंग क्षेत्र है, जहां अवैध तरीके से विस्फोटकों को लाकर खपाया जाता है. लेकिन पुलिस सतर्क है और इस तरह के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर आगे भी सख्त कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.