दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के त्तालझारी अस्पताल से भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिली हैं. ये दवाएं जरूरतमंद मरीजों तक नहीं पहुंची और अस्पताल में रखे-रखे ही एक्सपायर हो गईं. अगर इन दवाओं को किसी जरूरतमंद मरीज को दी जाती तो उनकी काफी सहायता हो सकती थी. हालांकि ये दवाएं क्यों मरीजों को नहीं दी जा सकी हैं ये अभी तक साफ नहीं है. अस्पताल से चिकित्सा प्रभारी गायब हैं और एएनएम के भरोसे मरीजों का इलाज किया जाता है. स्थिति यह है कि स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पूनम बारला को एक्सपायरी दवा की जानकारी भी नहीं हैं.
यह भी पढ़ेंः दुमका-भागलपुर को जोड़ने वाला भुरभुरी पुल फिर क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के परिचालन पर रोक
त्तालझारी अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले दवाओं में कुछ एक्सपायर हो चुकी है. लेकिन, ड्यूटी पर तैनात एएनएम को जानकारी नहीं हैं. एएनएम पूजा प्रियदर्शनी ने बताया कि पूर्व की एएनएम माला कुमारी ने अब तक प्रभार नहीं सौंपी है. वहीं, केंद्र प्रभारी डॉ पूनम बारला कभी-कभी आती हैं. लेकिन, उन्हें इन सब चीजों से कोई लेना-देना नहीं रहता है.