ETV Bharat / state

रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस 4 घंटे 37 मिनट देर पहुंची गोड्डा स्टेशन, इंजन में थी खराबी, परेशान रहे यात्री - झारखंड न्यूज

रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे 37 मिनट देरी से गोड्डा स्टेशन पहुंची. इंजन में खराबी (Engine failure of Ranchi Godda Intercity Express in dumka) आने की वजह से यह ट्रेन देवघर स्टेशन पर सुबह से ही खड़ी थी. इंजन बदले जाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

Engine failure of Ranchi Godda Intercity Express in dumka
Engine failure of Ranchi Godda Intercity Express in dumka
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 3:23 PM IST

दुमका: रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस 4 घंटे 37 मिनट देर गोड्डा स्टेशन पहुंची. दरअसल, रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया था (Engine failure of Ranchi Godda Intercity Express in dumka). इस वजह से ट्रेन सुबह लगभग 6:30 बजे से देवघर स्टेशन पर खड़ी थी. यह ट्रेन सुबह 7.25 बजे दुमका पहुंचती है और उसके बाद गोड्डा की ओर रवाना हो जाती है लेकिन इंजन खराब होने की वजह से ट्रेन देवघर स्टेशन पर ही रुकी हुई थी. ट्रेन को सुबह 9:35 पर ही गोड्डा पहुंचना था लेकिन देर होने की वजह से दोपहर 02:12 पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें: गोड्डा टाटानगर साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन, सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यात्रियों को हुई परेशानीः आज दीपावली के अवसर पर काफी संख्या में लोग दुमका और गोड्डा और अन्य जगह अपने घर आ रहे थे लेकिन, ट्रेन के विलंब हो जाने की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि सुबह करीब 6:30 बजे ही रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन देवघर स्टेशन के समीप खराब हो गया था. पहले इसे ठीक करने का प्रयास किया गया लेकिन, जब इंजन को ठीक नहीं हो पाया तो दूसरा इंजन मंगवाया गया.

दुमका स्टेशन प्रबंधक ने दी जानकारीः दुमका रेलवे स्टेशन के प्रबंधक टीपी यादव ने जानकारी दी कि इंजन खराब होने की वजह से यह समस्या आई. दूसरा इंजन मंगाया गया उसके बाद ट्रेन खुली. हालांकि, उन्होंने जानकारी दी कि शाम में यह अपने नीयत समय पर रांची के लिए रवाना होगी. गोड्डा से इसके खुलने का समय शाम 4:30 बजे है जो 6:30 बजे दुमका पहुंचती है और फिर 6:51 में दुमका से रांची के लिए रवाना होती है.

दुमका: रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस 4 घंटे 37 मिनट देर गोड्डा स्टेशन पहुंची. दरअसल, रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया था (Engine failure of Ranchi Godda Intercity Express in dumka). इस वजह से ट्रेन सुबह लगभग 6:30 बजे से देवघर स्टेशन पर खड़ी थी. यह ट्रेन सुबह 7.25 बजे दुमका पहुंचती है और उसके बाद गोड्डा की ओर रवाना हो जाती है लेकिन इंजन खराब होने की वजह से ट्रेन देवघर स्टेशन पर ही रुकी हुई थी. ट्रेन को सुबह 9:35 पर ही गोड्डा पहुंचना था लेकिन देर होने की वजह से दोपहर 02:12 पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें: गोड्डा टाटानगर साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन, सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यात्रियों को हुई परेशानीः आज दीपावली के अवसर पर काफी संख्या में लोग दुमका और गोड्डा और अन्य जगह अपने घर आ रहे थे लेकिन, ट्रेन के विलंब हो जाने की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि सुबह करीब 6:30 बजे ही रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन देवघर स्टेशन के समीप खराब हो गया था. पहले इसे ठीक करने का प्रयास किया गया लेकिन, जब इंजन को ठीक नहीं हो पाया तो दूसरा इंजन मंगवाया गया.

दुमका स्टेशन प्रबंधक ने दी जानकारीः दुमका रेलवे स्टेशन के प्रबंधक टीपी यादव ने जानकारी दी कि इंजन खराब होने की वजह से यह समस्या आई. दूसरा इंजन मंगाया गया उसके बाद ट्रेन खुली. हालांकि, उन्होंने जानकारी दी कि शाम में यह अपने नीयत समय पर रांची के लिए रवाना होगी. गोड्डा से इसके खुलने का समय शाम 4:30 बजे है जो 6:30 बजे दुमका पहुंचती है और फिर 6:51 में दुमका से रांची के लिए रवाना होती है.

Last Updated : Oct 24, 2022, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.