दुमका: जिले के विद्युत विभाग का उपभोक्ताओं के पास करोड़ों रुपए बिजली बिल बाकी है. ऐसे में अब विभाग अपने बकाया वसूली को लेकर काफी सख्त रवैया अख्तियार कर रहा है. पांच हजार रुपये से अधिक बिजली बिल रहने पर कनेक्शन काटा जा रहा है. साथ ही उन्हें लीगल नोटिस भेजी जा रही है.
काटा जाएगा कनेक्शन
विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने जानकारी दी कि उनके यहां उपभोक्ताओं की संख्या 2 लाख 47 हजार है. लगभग 8 करोड़ रुपए बिजली बिल प्रतिमाह उपभोक्ताओं का होता है. इसमें लगभग पांच करोड़ रुपये बिजली बिल जमा होते हैं. ऐसे में प्रतिमाह लगभग तीन करोड़ रुपये बाकी रह जाते हैं. इस तरह करोड़ों रुपए का बिजली बिल दुमका जिले के उपभोक्ताओं का बाकी है. इसके लिए अब उन्होंने सख्त रवैया अख्तियार किया है, जिन उपभोक्ताओं का पांच हजार से अधिक बिजली बिल बाकी है, उनका कनेक्शन वे काट रहे हैं.
लोगों को भेजा गया लीगल नोटिस
पिछले दो महीने में 3,070 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा चुका है. कनेक्शन काटने के बाद वे उन्हें कुछ दिनों का समय देते हैं कि जल्द से जल्द बिजली बिल जमा कर कनेक्शन फिर से लगा लें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें लीगल नोटिस भेजते है. पिछले 2 महीने में 212 लोगों को उन्होंने लीगल नोटिस भेजा है और लीगल नोटिस भेजने के 1 महीने के बाद भी अगर बिजली बिल जमा नहीं होता, तो उन पर एफआईआर करते हैं. 2 महीनें में 56 लोगों पर एफआईआर किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अगर अच्छी क्वॉलिटी बिजली चाहिए तो समय पर भुगतान करना ही चाहिए.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के एक साल पर बोले भाई बसंत, कहा- कम समय में सरकार ने किया काफी काम
स्पेशल ड्राइव का संचालन
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने जानकारी दी कि जिले में साठ हजार ऐसे विद्युत उपभोक्ता हैं, जिनके यहां बिजली मीटर नहीं है. इसमें कई तरह के मामले हैं या तो बिजली मीटर नहीं लगे या फिर बिजली मीटर जल गया या फिर खराब हो गया. अब इन साठ हजार बिजली मीटर को लगाने के लिए वे लोग स्पेशल ड्राइव चला रहे हैं और 1 महीनें के अंदर अधिक से अधिज बिजली मीटर लगाने का प्रयास होगा.
लोगों को नहीं होगी असुविधा
अनूप प्रसाद ने बताया कि किसानों को बिजली देने के लिए अलग से योजना बनाई गई है. अगर गांव मे कम पावर का ट्रांसफर्मर है, तो अलग से ट्रांसफर्मर लगाया जाएगा. इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है. ताकि लोगों को किसी तरीके की असुविधा न हो.