दुमकाः जिले के इंडोर स्टेडियम में झारखंड राज्य विद्युत नियामक ने शनिवार को जन सुनवाई करते हुए आम लोगों से फीडबैक लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद कर रहे थे. इस मौके पर विद्युत विभाग के कई वरीय अधिकारियों के अलावा शहर के अलग-अलग वर्गों के लोग मौजूद रहे.
जन सुनवाई में समाज के अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी बात रखी. लोगों का कहना था कि संताल परगना एक गरीब क्षेत्र है इसलिए बिजली की दरों में नियंत्रण रखा जाए. इसके अलावा लोगों ने विभाग में कर्मियों की कमी की भी शिकायत की, साथ ही उन्होंने बिजली की चोरी पर कार्रवाई करने की बात भी कही. लोगों का कहना है कि बिजली की चोरी होने से जिम्मेदार नागरिकों को खामियाजा भुगतना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- चारा घोटाला में सजल चक्रवर्ती को मिली जमानत, CBI ने कहा- लालू सहित सभी 6 दोषियों की बढ़े सजा अवधि
कार्यक्रम में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद ने कहा कि इस विभाग के उपभोक्ता दूसरे सभी विभागों की रीढ़ हैं. लोग जिस बिल का भुगतान करते हैं उसी के सहारे सभी विभाग चलते हैं. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि वे उपभोक्ताओं की समस्याओं और उसके अनुभव से वाकिफ हो. इस अवसर पर उपस्थित विभाग के वरीय अधिकारियों ने लोगों की परेशानियों को जल्द निपटाने की बात कही.