दुमका: जिले में कोविड-19 के संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके कई जगह सुरक्षा मानकों का मखौल उड़ाया जा रहा है, लेकिन इससे बचने की जरुरत है.
सुरक्षा मानकों की धज्जियां
दुमका सांसद सुनील सोरेन के पहल पर ईसीएल ने पूरे दुमका नगर परिषद को सेनेटाइज करने के लिए सात लाख रुपये प्रदान किए. इस राशि से शहर और आसपास के इलाकों को सेनेटाइज किया जाना है. मामले में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने बताया कि अभी शहरों को सेनेटाइज किया जाना है. इसके बाद प्रखंडों में सेनेटाइजेशन की बारी आएगी. दुमका में कई जगह कोरोना से बचने के जो सुरक्षा मापदंड है, उसका मखौल उड़ता नजर आ रहा है. खासतौर पर जिला मुख्यालय में अगर किसी संस्था ने प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा तो उसमें पहुंचने वाले लोगों को देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है. इस दौरान सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ती नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से फोन पर की बात, कहा- जल्द स्वस्थ होकर करें जनता की सेवा
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुरी
सुरक्षा नियमों की उड़ती धज्जियां पर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काफी चिंतनीय विषय है. इस चीज को समझने की जरुरत है. सुरक्षा मापदंडों का पालन करना बहुत जरूरी है, नहीं तो बढ़ते कोरोना के संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए सभी लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का प्रयोग और हाथों को बार-बार धोना चाहिए. वहीं, इस मामले में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि यह सही है कि अभी भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं और सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की जरुरत है.