दुमका: जिले में ईस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन दुमका विधायक बसंत सोरेन ने बैडमिंटन खेल कर किया. साथ ही जर्सी का अनावरण भी किया. इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं छह राज्य इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे. जिसमें झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 150 खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में कुछ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी हैं.
इसे भी पढ़ें: शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट, डीआईजी की अपील- भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
मौके पर दुमका जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक सह संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल भी उपस्थित थे. उन्होंने प्रतियोगिता के फॉर्मेट की जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में मेंस सिंगल, वीमेन सिंगल, मेंस डबल, वीमेंस डबल और मिक्स डबल के मैच होंगे.
दुमका में होगा बैडमिंटन अकादमी: बसंत सोरेन ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुमका के लिए यह सम्मान का विषय है कि ईस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट यहां आयोजित हो रहा है. इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने और निखारने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दुमका में बैडमिंटन अकादमी स्थापित की जाएगी. झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कृत संकल्पित है.