ETV Bharat / state

दुमका में दर्शन देने लगी मां दुर्गा, श्रद्धालुओं में उत्साह - fear of corona infection

दुमका में दुर्गा पूजा की धूम है. महासप्तमी के दिन पूजा पंडालों में मां का पट खुला गया है. इससे शहर के लोग पूजा पंडालों में पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं.

durga-puja-celebration-in-dumka
उपराजधानी दुमका में दुर्गापूजा की धूम
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 12:46 PM IST

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी में दुर्गा पूजा की धूम है. मंगलवार को महासप्तमी के अवसर पर पूजा पंडालों को लोगों के लिए खोल दिया गया. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा का दर्शन किया. महासप्तमी के दिन जलाशय से मां दुर्गा के कलश के लिए जल लाने की भी धार्मिक परंपरा है. महिलाएं धूमधाम से ढाक और ढोल की आवाज पर नृत्य करते शहर के बड़ा बांध पहुंचीं. जहां भक्ति भाव से कलश में जल भरा और नाचते-गाते कलश लिए लौटीं.

यह भी पढ़ेंःनवरात्रि 2021ः सरायकेला के पूजा पंडालों का खुला पट, देर रात तक उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


शहर में करीब ढाई दर्जन स्थानों पर पूजा पंडाल बनाया गया है, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. इससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. महासप्तमी के अवसर पर मां दुर्गा के स्वागत में भक्तों में काफी उत्साह दिखा. महिला श्रद्धालु कलश में जल लेने निकली, तो सड़कों पर ढाक-ढोल की आवाज पर जमकर नाचती-झूमती दिखी. महिला श्रद्धालु ने कहा कि दुर्गा पूजा हमारा सबसे बड़ा त्योहार है. धूमधाम से पूजा-पाठ करते हैं और अगले 4 दिनों तक उत्साह उमंग इसी तरह कायम रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट



श्रद्धालुओं में नहीं दिखा कोरोना का भय

कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप ही पंडालों में पूठा-पाठ करना है. लेकिन, दुमका के श्रद्धालुओं में कोरोना संक्रमण का भय नहीं दिखा. महिलाओं ने कहा कि हमलोग कोरोना की अनदेखी नहीं कर रहे हैं, लेकिन मां की भक्ति के सामने कोरोना का खौफ फीका हो गया है.

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी में दुर्गा पूजा की धूम है. मंगलवार को महासप्तमी के अवसर पर पूजा पंडालों को लोगों के लिए खोल दिया गया. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा का दर्शन किया. महासप्तमी के दिन जलाशय से मां दुर्गा के कलश के लिए जल लाने की भी धार्मिक परंपरा है. महिलाएं धूमधाम से ढाक और ढोल की आवाज पर नृत्य करते शहर के बड़ा बांध पहुंचीं. जहां भक्ति भाव से कलश में जल भरा और नाचते-गाते कलश लिए लौटीं.

यह भी पढ़ेंःनवरात्रि 2021ः सरायकेला के पूजा पंडालों का खुला पट, देर रात तक उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


शहर में करीब ढाई दर्जन स्थानों पर पूजा पंडाल बनाया गया है, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. इससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. महासप्तमी के अवसर पर मां दुर्गा के स्वागत में भक्तों में काफी उत्साह दिखा. महिला श्रद्धालु कलश में जल लेने निकली, तो सड़कों पर ढाक-ढोल की आवाज पर जमकर नाचती-झूमती दिखी. महिला श्रद्धालु ने कहा कि दुर्गा पूजा हमारा सबसे बड़ा त्योहार है. धूमधाम से पूजा-पाठ करते हैं और अगले 4 दिनों तक उत्साह उमंग इसी तरह कायम रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट



श्रद्धालुओं में नहीं दिखा कोरोना का भय

कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप ही पंडालों में पूठा-पाठ करना है. लेकिन, दुमका के श्रद्धालुओं में कोरोना संक्रमण का भय नहीं दिखा. महिलाओं ने कहा कि हमलोग कोरोना की अनदेखी नहीं कर रहे हैं, लेकिन मां की भक्ति के सामने कोरोना का खौफ फीका हो गया है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.