ETV Bharat / state

दुमका में महिला की अधजली लाश मामले का खुलासा, शादीशुदा प्रेमी ने पिता-भाई के साथ मिलकर किया था कांड - Crime in Dumka

दुमका के तालझारी थाना में मिली महिला की अधजली लाश की शिनाख्त हो गई है (Dumka Woman Burnt Body Case Exposed). महिला हंसडीहा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. महिला के शादीशुदा प्रेमी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर जंगल में उसकी हत्या की फिर पेट्रोल से जला दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया.

Dumka Woman Burnt Body Case Exposed
Dumka Woman Burnt Body Case Exposed
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:57 PM IST

दुमका: जिला के तालझारी थाना पुलिस ने बीते 31 अगस्त को पहाड़पुर के झाड़ियों में मिली महिला के अधजले शव की पहचान कर ली है (Dumka Woman Burnt Body Case Exposed). महिला की पहचान समेली देवी उर्फ पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जो हंसडीहा थाना के नोनीहाट पंचायत के चंपातरी गांव की रहने वाली थी. महिला के प्रेमी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: दुमका में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

महिला का प्रेमी मुन्ना मियां शादीशुदा था, जो तालझारी के सकटिया गांव का रहने वाला है. शादीशुदा मुन्ना मियां ने महिला को प्रेमजाल में फंसाया और फिर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर 30 अगस्त 2022 को जंगल में भाई सुलेमान मियां और पिता जुमरति मियां के साथ मिलकर मार डाला. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया. पुलिस आरोपित भाई व पिता की तलाश कर रही है. हालांकि, पुलिस ने शनिवार देर शाम आरोपी मुन्ना मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला: मालूम हो तालझारी थाना पुलिस ने 31 अगस्त 2022 की सुबह पहाड़पुर जंगल से एक महिला की अधजली लाश बरामद की थी. शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने चौकीदार कासिम मियां के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि महिला की दोस्ती सकटिया गांव के मुन्ना मियां के साथ थी. पुलिस ने 2 नवंबर को 30 साल के मुन्ना मियां को पकड़ा तो सारा मामला सामने आ गया. अपने स्वीकोरित बयान में तालझारी के सकटिया गांव में मुन्ना ने बताया है कि वह चौथी कक्षा तक पढ़ा है. खेती-बाड़ी और मजदूरी करता है. उसने घटना को कैसे अंजाम दिया इसका पूरा खुलासा उसने पुलिस के सामने किया. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.

दुमका: जिला के तालझारी थाना पुलिस ने बीते 31 अगस्त को पहाड़पुर के झाड़ियों में मिली महिला के अधजले शव की पहचान कर ली है (Dumka Woman Burnt Body Case Exposed). महिला की पहचान समेली देवी उर्फ पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जो हंसडीहा थाना के नोनीहाट पंचायत के चंपातरी गांव की रहने वाली थी. महिला के प्रेमी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: दुमका में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

महिला का प्रेमी मुन्ना मियां शादीशुदा था, जो तालझारी के सकटिया गांव का रहने वाला है. शादीशुदा मुन्ना मियां ने महिला को प्रेमजाल में फंसाया और फिर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर 30 अगस्त 2022 को जंगल में भाई सुलेमान मियां और पिता जुमरति मियां के साथ मिलकर मार डाला. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जला दिया. पुलिस आरोपित भाई व पिता की तलाश कर रही है. हालांकि, पुलिस ने शनिवार देर शाम आरोपी मुन्ना मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला: मालूम हो तालझारी थाना पुलिस ने 31 अगस्त 2022 की सुबह पहाड़पुर जंगल से एक महिला की अधजली लाश बरामद की थी. शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने चौकीदार कासिम मियां के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि महिला की दोस्ती सकटिया गांव के मुन्ना मियां के साथ थी. पुलिस ने 2 नवंबर को 30 साल के मुन्ना मियां को पकड़ा तो सारा मामला सामने आ गया. अपने स्वीकोरित बयान में तालझारी के सकटिया गांव में मुन्ना ने बताया है कि वह चौथी कक्षा तक पढ़ा है. खेती-बाड़ी और मजदूरी करता है. उसने घटना को कैसे अंजाम दिया इसका पूरा खुलासा उसने पुलिस के सामने किया. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.